*कलंगपुरी में हुआ संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन*
दुर्गूकोंदल।संकुल स्त्रोत केन्द्र कलंगपुरी पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर सरस्वती वंदना से शुरूआत किया गयाजिसमें मुख्य अतिथि शकुंतला भुआर्य सरपंच कलंगपुरी, उमेश्वरी मंडवी सरपंच सिवनी, विशिष्ट अतिथि रामनाथ नरेटी, पुजारी पारा,नोडल-ए.के मंडावी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग दुर्गूकोंदल, अतिथि प्रेमलाल जैन, सोपसिंग आंचला, तथा बड़ी संख्या में पालक उपस्थितथे।इस पालक सम्मेलन में प्रमुख योजना एवं सुविधाएं
निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, निशुल्क गणेश की सुविधा, मध्यान भोजन की सुविधा, मुस्कान पुस्तकालय की सुविधा, निशुल्क स्वास्थ्य प्ररीक्षण, सुग्घर पढ़वईया, एन.एम.एस.ई. परीक्षा की तैयारी, एकलव्य परीक्षा की तैयारी, नवोदय विद्यालय परीक्षा की तैयारी, अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम, स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम, न्योता भोज का आयोजन, जाति प्रमाण पत्र बनवाना हमर लक्ष्य सत प्रतिशत दाखिल,प्री टेस्ट, समय-समय पर पलकों से संपर्क, बाल संसद का गठन एवं युथ एवं इको क्लब का गठन, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक, मासिक मूल्यांकन द्वारा बच्चों के स्तर की जांच, नवाजतन योजना, महतारी दुलार योजना, अनुरोध कार्यक्रम, शनिवार (बैगलेस डे), सास्कृतिक, बौद्धिक,शारीरिकगतिविधियां,अजा/अजजा/पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को राज्य छात्रवृत्ति योजना, दिव्यांग पात्र/छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं सामग्री वितरण, अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अध्ययन एवं अध्यापन, दीक्षा एवं रेड निपुण लक्ष्य एप का प्रयोग कर ऑनलाइन अध्यापन, निशुल्क सरस्वती साइकिलयोजना, नीटे एवं जे.ई.ई. व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रमकासंचालन,एफ.एल.एन. बुनियादी साक्षरता अभियान, उल्लासनाओ भारत साक्षरता कार्यक्रम, आदि के बारे में बताया गया,काउंसलर शिक्षक पुनीत राम उसेण्डी के द्वारा -मेगा बैठक की जानकारी, शिक्षक नवाब खान के द्वारा-विभिन्न योजनाओं की जानकारी, शिक्षक रूपलाल पटेल के द्वारा-पुस्तकालय डिजिटल प्रतियोगी परीक्षा के बारे में जानकारी, शिक्षक शंकर राम चुरेन्द्र के द्वारा-NEP 2020 की जानकारी दिया गया, शिक्षक तुलसीराम ठाकुर के द्वारा वृक्षारोपण की जानकारी दिया गया,श्रीमती उषा प्रजापति के द्वारा बालिका शिक्षा के बारे में जानकारी दिया गया, शिक्षक श्री श्याम कुमार कचलाम के द्वारा बैंगलेस की जानकारी दिया गया, शिक्षक बेदीलाल केमरो के द्वारा जाति निवास की जानकारी दिया गया अंत में मुख्य अतिथियों के द्वारा पौधारोपण एवं साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालक ,माता, एवं शिक्षकों की उपस्थिति थी।
0 Comments