*पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन:राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की दी गई जानकारी,13 मुद्दों पर हुई चर्चा*
दुर्गूकोंदल। विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत संकुल केंद्र दुर्गूकोंदल के अंतर्गत पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन दुर्गूकोंदल के सामुदायिक भवन में जनपद सदस्य राधा अशोक जैन, जोहन गावड़े के मुख्य अआतिथ्य एवं शकुंतला नरेटी के अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रगति पर चर्चा करना, विद्यालय और पालकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना, बच्चों के संपूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराना ,बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त कराने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पालकों की भूमिका सुनिश्चित करने जैसे विशेष विषयों पर चर्चा की गई। पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन के तहत शासन के 13 बिंदुओं पर सब विस्तार चर्चा किया गया ,जिसमें मेरा कोना,छात्र दिनचर्या बच्चों ने आज क्या सीखा बच्चा बोलेगा , बच्चों की अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना ,बस्ता रहित शनिवार विद्यार्थी का आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी ,जाति आय निवास प्रमाण पत्र की जानकारी , न्योता भोजन कार्यक्रम की जानकारी, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्तियों में भाग योजना की जानकारी एवं विभिन्न प्रकार के डिजिटल प्लेटफार्म से अवगत कराना है। कार्यक्रम के निरीक्षण मे खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी नेअपना उपस्थिति दिए।आज के पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन में ब्लॉक मोहल्ला जिला मानपुर से आई एक पालक नरसो बाई बोगा जो वहां के सरपंच ने भी शिक्षक पालक के संबंध में प्रमुखता से अपना विचार रखा और इस कार्यक्रम को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। इसके नोडल संकुल प्राचार्य एस डी दास सर जी रहे,।इस अवसर पालक फूल सिंह मांडवी श्रीमती लक्ष्मी यादव तेन सिंह नरेटी, जगत नरेटी सगराम नरेटी ,मोहन नरेटी, राजूराम दुग्गा, मंजूलता जैन ,ममता सिंह ,रंजीत गावडे के साथ 110 पालकों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर संकुल समन्वयक शंकर नागवंशी , काउंसलर दिलीप शेवता मनीष गौतम श्रुति कीर्ति पांडे के साथ संकुल के शिक्षिका श्रीमती मनीषा सिन्हा ,बंगोमा रानी चक्रवर्ती, नरेंद्र साहू ,शैलेंद्री मरकाम ,राज नरेटी, कुसुम रात्रे, सावित्री ठाकुर, केवड़ा गायकवाड ,गिरीश नरेटी महेश दीवान के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
0 Comments