बालोद
लोकेशन -गुण्डरदेही
तारीख 18/07/25
आज दिनांक 16.07.2025 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती प्रतिमा ठाकरे की अध्यक्षता में विकासखंड स्रोत समन्वयक केन्द्र गुण्डरदेही सभागार में विकासखंड के समस्त प्राचार्य एवं संकुल समन्यवकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा विभाग की योजनाओं के साथ अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई । समीक्षा बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नवीन यादव ने निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों के स्कैनिंग एवं वितरण की प्रगति, शालाओं में बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा , आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षण सत्र के शुरूआत से योजनाबद्ध शिक्षण व सभी स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार करने आदि विषय पर विस्तार से चर्चा किया । श्री यादव ने सभी शालाओं में सहायक शिक्षण सामाग्री की उपलब्धता, कक्षाओं में प्रिंट रिच वातावरण तैयार करने , शिक्षकों की नियमित उपस्थिति , आनलाईन अवकाश आदि के लिए निर्देशित किया । बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती ठाकरे ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बच्चों के जाति, निवासी प्रमाण पत्र तैयार करने तथा उसमें आने वाली समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई । उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा आगामी 20 जुलाई को आयोजित वृहद पौधरोपण अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना की जानकारी दी। जर्जर शाला भवनों में कक्षा संचालित नहीं करने व ऐसे भवनों की जानकारी व डिस्मेंटल की प्रक्रिया से अवगत कराया । इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती श्रद्धा ठाकुर व श्री खेमराज साहू, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री किशोर साहू एवं विकासखंड के समस्त प्राचार्य व संकुल समन्वयक उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट
0 Comments