लोकेशन बालोद
संजय कुमार
अंतागढ़ से रायपुर चलने वाली ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाई गई – सांसद भोजराज नाग एवं भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख के प्रयासों का प्रतिफल
*कांकेर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री भोजराज नाग एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख (रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य) के संयुक्त प्रयासों से अंतागढ़ से रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोगियों की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।*
दिनांक 23-08-2024 को सांसद भोजराज नाग जी ने एस आर डीसीएम व एस सी ई आर को अपने लेटर पैड में व जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख जी ने 27-02-2025 को रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति बैठक में बालोद एवं कांकेर जिले के अंतर्गत भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन की समस्याओं और यात्रियों की कठिनाइयों से अवगत कराया था।
पत्र में उल्लेख किया गया था कि स्टेशन पर सिर्फ एक ही प्लेटफार्म है, जबकि ट्रेन दूसरी पटरी पर रुकती है, जिससे यात्रियों को बिना प्लेटफार्म के चढ़ने-उतरने में जोखिम उठाना पड़ता है। साथ ही, स्टेशन में महिलाओं के लिए पृथक कक्षों की अनुपलब्धता, वेटिंग एरिया की कमी एवं जनसुविधाओं की जरूरत पर भी बल दिया गया।
सबसे बड़ी मांग अंतागढ़ से रायपुर चलने वाली ट्रेन में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए बोगियों की संख्या बढ़ाने की थी, क्योंकि यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही थी।
इस पत्र के जवाब में रायपुर मंडल के डीआरएम एवं बिलासपुर जोन के जीएम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए 12 बोगियों वाली ट्रेन संचालन की मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार की सहमति के पश्चात इस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय को भेजा गया है, और 31 जुलाई 2025 तक अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है।
गौरतलब है कि 2017-18 से 2022-23 तक 6 जिलों में 59 किलोमीटर रेलवे लाइन का विस्तार किया गया है। पहले ट्रेन दल्ली राजहरा से रायपुर तक चलती थी, लेकिन अब यह सेवा अंतागढ़ तक विस्तारित हो चुकी है।
इस निर्णय से बालोद, दल्ली राजहरा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर सहित चार जिलों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। आम जनता, व्यापारियों और दैनिक यात्रियों ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद भोजराज नाग एवं भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख के प्रति आभार प्रकट किया है।
यह कदम आम जनता की सुविधा और रेल सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
0 Comments