Ticker

6/recent/ticker-posts

Pithora: छतीसगढ़ शासन के द्वारा पालक शिक्षा मेगा बैठक आत्मानंद स्कुल में बैठक रखी गई है जिससे शासन के द्वारा बारह बिंदु में योजना बताए जिसके संबंद में पालकों और शिक्षक के द्वारा योजना किया गया*

लोकेशन पिथौरा 


 *संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय*


*छतीसगढ़ शासन के द्वारा पालक शिक्षा मेगा बैठक  आत्मानंद स्कुल में बैठक रखी गई है जिससे शासन के द्वारा बारह बिंदु में योजना बताए जिसके संबंद में पालकों और शिक्षक के द्वारा योजना किया गया*










छतीसगढ़ शासन के द्वारा पालक शिक्षा मेगा बैठक  आत्मानंद स्कुल में बैठक रखी गई है जिससे शासन के द्वारा बारह बिंदु में योजना बताए जिसके संबंद में पालकों और शिक्षक के द्वारा योजना क्या है कैसे लाभ ले शासन के ये बारह बिंदु 1, मेरा कोना 2, छात्र दिनचर्या,3 बच्चों ने आज क्या सीखा 4, बच्चों की अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा 5 पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना 6 बस्ता रहित शनिवार 7 विद्यार्थियों की आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी 8 जाति आय निवास प्रमाण पत्र 9 न्योता भोज 10 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी 11 विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पलका एवं छात्रों की अवगत कराना 12 बच्चा बोलेंगा बेझिझक जिस पर शाला विकाश समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि हमारे शासन के योजना लाभ ले और शिक्षक और पालक  बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और बच्चों में जागरूकता लाये 

  प्राचार्य जे के महापात्र शासन के दिशा निर्देश अनुसार हमारे द्वारा ये बारह बिंदु के अंदर जो जो कार्य किया जा चुका है  उसका क्या लाभ बच्चो को मिला उसकी जानकारी पालकों को दिया गया है  

संकुल समन्वयक राम कुमार स्वर्णकार ने कहा कि हमारे अंतर्गत टोटल 10 स्कूल आते है जिसमे सभी स्कूल में जाकर बच्चों पालक  प्राचार्य व विकास समिति के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पलक मेगा बैठक की जानकारी बताया हमे कैसे लाभ ले और क्या क्या हमें इससे लाभ मिल सके 

  जिसमे बैठक में सम्मिलित हुए आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य मायाधर प्रधान नोडल अधिकारी अजय पटेल बीके बघेल लेखराम साहू संतोष साहू श्रीमती चंद्रिका साहू श्रीमती चंद्रकला साहू एमके भोई श्रीमती रामदुलारी नायक चूड़ामणि साहू श्रीमती भारती साहू श्रीमती संयमोती सैमुअल श्रीमती राजकुमारी बंजारे पत्रकार राजा बाबू उपाध्याय टिकट सिन्हा रोशनी पटेल शाला विकाश समिति वार्ड क्रमांक 08 के अध्यक्ष राजा शुक्ला मौजूद रहे 

जिसमे आभार प्रदर्शन आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य मो प्रधान लेकिन कहा कि किस शासन की योजना का लाभ बच्चों के प्रति जागृत हुआ और पालकों को भी बच्चों में जागरूकता लायेऔर शिक्षा के स्तर को बहुत अच्छा से बढ़ाएं 

   मा के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं उस अवसर भी श्री आत्मानंद स्कूल परिसर में भी पालक व शिक्षकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे