Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: 2 महीने के बाद भी दुर्गूकोंदल में तहसीलदार की पदस्थापना नहीं, कई जरूरी काम अटके*

*2 महीने के बाद भी दुर्गूकोंदल में तहसीलदार की पदस्थापना नहीं, कई जरूरी काम अटके*



  दुर्गूकोंदल।ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंग आचला ने दुर्गूकोंदल तहसील कार्यालय में तहसीलदार नहीं होने से एसडीएम भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा है। और 17सितम्बर तकतहसीलदार की पदस्थापना नहीं होने पर 18सितम्बर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दिया है।     ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंग आचला ने बताया कि तहसील कार्यालय दुर्गूकोंदल में 2 महिने से तहसीलदार नहीं है, इस कारण किसान, आम नागरिक और स्कूली बच्चों का का दो महिने से तहसीलदार की कमी से अटका हुआ है। तहसीलदार के 141गांव के किसान, आम नागरिक, स्कूली बच्चे अपने काम से तहसील कार्यालय दुर्गूकोंदल पहुंचते हैं। लेकिन काम नहीं होती है, इसलिए 2माह से खाली हाथ लौट जाते हैं। उपतहसील कार्यालय कोड़ेकुर्से में भी तहसीलदार नहीं है। दुर्गूकोंदल तहसील क्षेत्र के 141गांव के किसान, आम नागरिक, स्कूली छात्र छात्राओं के साथ अन्याय है। छत्तीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन दुर्गूकोंदल के आम लोगों को सुविधा पहुंचाना नहीं चाहते हैं। इसलिए तहसीलदार की पोस्टिंग नहीं कर रहे हैंआज एसडीएम भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपकर कर 17सितम्बर तक तहसीलदार की पदस्थापना करने की चेतावनी दिये हैं। 17तारीख तक तहसीलदार दुर्गूकोंदल में नहीं आये तो 18सितम्बर को धरना प्रदर्शन करेंगे। इन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार नाकाम है, इसलिए दुर्गूकोंदल तहसीलदार दो महिने बाद भी पदस्थ नहीं कर पा रही है। इन्होंने बताया कि कागज में तहसीलदार पदस्थापना आदेश जारी करने से कुछ नहीं होने वाला है, आफिस में तहसीलदार पहुंचे और लोगों की राजस्व प्रकरणों की त्वरित निपटारा हो। उधारी के तहसीलदार से दुर्गूकोंदल की भला नहीं होगी। ज्ञापन सौपने वाले में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि हुमन सिंह मरकाम जोहन उयके रामूराम मडावी झाड़ूराम उयके  बिहारी लाल सिंहा परमेश्वर बघेल नंदलाल बघेल अमर कतलाम एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments