*4 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने किया धरना प्रदर्शन*
दुर्गूकोदल । छत्तीसगढ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा विकास खण्ड स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की के ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल कोमरे एवं संयोजक बैजनाथ नरेटी ने बताया है किफेडरेशन की प्रमुख मांगें केंद्र सरकार के समान 1 जनवरी 2023 से 4% महंगाई भत्ता दिया जाए एवम् राज्य कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि से महंगाई भत्ता का एरियर्स राशि जीपीएफ खाते में समायोजन किया जाए।भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार राज्य के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए।। केंद्र सरकार के समान गृह भाड़ा दिया जाए।
भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार किया गया वादा मध्यप्रदेश की भांति शासकीय सेवकों को 240 के स्थान पर 300 दिनों का अर्जित अवकाश नागदीकरण का लाभ दिया जाए।।उपरोक्त मांगों को लेकर विभिन्न स्तरों के द्वारा चार चरणों में अब तक धरना प्रदर्शन किया जा चुका है लेकिन हमारी मांगों को सरकार के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे अक्रोशित होकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आगे अनिश्चित कालीन हड़ताल भविष्य में करने को बाध्य होंगे।।
छारीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन दुर्गुकोंदल के द्वारा आज 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया जिसमें प्रमुख रूप सेअध्यक्ष बाबूलाल कोमरा महासचिव बैजनाथ नरेटी कोषाध्यक्ष पंचम नरेटी ,मनोज किशोरे (बीएमओ) शिक्षक संघ जिला सहसचिव रामप्रसाद उसेंडी, प्राचार्य एचडी दास परमानंद पांडे, रमेश सोनगेर, बाल सिंह रावटे रामदयाल यादव जयराम कश्यप पीला बाई कोरेटी नरेंद्र उयके पुखराज सहदेव नरेटी एकता मिश्रा मिलन देहारी
सतीश ठाकुर, मनोहर चंद्रवंशी, प्रवीण दुग्गा,जयराम कश्यप, जितेंद्र गोयल , कल्पना जुर्री, , सुंदर चुरेंद्र, रामनारायण कोसमा, कृपाराम बघेल, रामलाल गावड़े, व समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments