*सेवारत सहायक शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
दुर्गूकोंदल। विकासखंड दुर्गूकोंदल में गत 1 वर्ष से सेवारत सहायक शिक्षकों बी. एड. प्रशिक्षित द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री शिवप्रसाद कोसरे जी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक पटेल के नाम से अपनी सेवा सुरक्षित करने ज्ञापन सौंपा। सहायक शिक्षक गत 1 वर्षों से बस्तर के नक्श्ल प्रभावित आदिवासी विकासखंड दुर्गूकोंदल जैसे दुर्गम वनांचल में अपनी लगन से कार्यरत है।जिसका परिणाम हमें गत वर्ष के अकादमिक परिणाम में निश्चित रूप से देखने को मिला है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और नवोदय विद्यालय परीक्षा में बहुत से विद्यार्थियों का चयन करने में महती भूमिका निभाई है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एक प्रकरण के माध्यम से स्कूलों में कार्यरत सहायक शिक्षकों को अचानक ही बीच सेवा अवधि में प्राथमिक शिक्षण में अयोग्य घोषित कर दिया गया, जबकि यह शिक्षक विभिन्न शासकीय सेवा जैसे रेलवे,आत्मानंद, आर्मी की तरह अन्य पदों को छोड़कर आए हैं एक शिक्षक बनना न केवल सम्मान बल्कि एक देश सेवा का बेहतर जरिया है। उक्त आदेश से इन शिक्षकों को अपने परिवार और भविष्य को लेकर भय व्याप्त है। इन शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित करने विभिन्न सांसदों, विधायकों, जिला पंचायत सदस्यों तथा सरपंचों ने अपने लेटर पैड के माध्यम से विद्यार्थियों की उन्नयन को देखते हुए कार्य की प्रशंसा की है।
दुर्गूकोंदल में पदस्थ सभी सहायक शिक्षकों बी. एड. प्रशिक्षित ने दुर्गूकोंदल में अपनी सेवा सुरक्षित करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी श्री शिव प्रसाद कोसरे सर को दुर्गूकोंदल में ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन को मुख्यमंत्री तथा जिला शिक्षा अधिकारी को अग्रेषित किया गया। इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष जोहन गावड़े जी भी मौजूद रहे।
0 Comments