बालोद -सिकोसा
तारीख 19/10/24
शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही के भूगोल विभाग में किया गया कार्यपरिषद का गठन ’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही, के भूगोल विभाग द्वारा कार्यपरिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री रोहित कुमार सोरी, सहायक प्राध्यापक (भूगोल) स्व. डारन बाई तारम शासकीय महाविद्यालय, गुरूर, जिला - बालोद (छ.ग.) ने ‘‘वैश्विक तापमान में वृद्धि’’ विषय पर व्याख्यान दिया एवं भूगोल विषय से सम्बंधित जानकारी प्रदान की, साथ ही कार्यपरिषद पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं अच्छे रिजल्ट एवं पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए छात्र - छात्राओं को कहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.डी.चावले ने कार्यपरिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नाम की घोषणा की एवं शपथ दिलाये, जिसमें दानियाल यादव, - अध्यक्ष, देवेश कुमार - उपाध्यक्ष, कु. मेघा निषाद - सचिव, कु. कुसुमलता - सहसचिव तथा कार्यकारिणी सदस्य कु. मीनाक्षी, हर्षराज, करण साहू, सुमीत कुमार सोनकर इत्यादि शामिल हैं। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डी.एस.सहारे द्वारा तम्बाकू के द्वारा होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तृप्ति राजपूत, ने कहा कि इस विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाओं के माध्यम से राज्य स्तर पर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है, विभाग का प्रतिवेदन एवं आभार व्यक्त किया। विभागीय परम्पराओं के निर्वहन के सत्र 2024.25 में प्रवेशित छात्र - छात्राओं का तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रो.आर.पी.निषाद, डॉ.अभिषेक कुमार पटेल, डॉ.आशीष भुई, सुश्री शिखा श्रीवास्तव, प्रो.भूपेन्द्र कुमार, श्रीमती ऋतु सोरी एवं महाविद्यालय के समस्त अतिथि व्याख्यातागण उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर भूगोल विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments