लोकेशन डौंडी लोहारा
जिला बालोद
संजय कुमार
*राजेश पांडे के निलंबन पर विकास खंड के कार्यालय में बिठाना शिक्षा अधिकारी पर सवालिया निशान*
*डौंडीलोहारा विकास खंड व बालोद शिक्षा विभाग का राजेश पांडे के ऊपर मोह भंग नही हो पा रहा है जबकि निलंबित शिक्षको का मुख्यालय बदला जाता है इसके ऊपर एक गंभीर मामलों में शिकायत दर्ज हुआ है शिकायत का मामला दबाने का भरकस प्रयास किया गया,जांच में सारी बाते पुष्टी हुई पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले को दबाकर दबाने का प्रयास किया गया था पर कलेक्टर से गुहार लगाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी बालोद को दिया गया,,जिला शिक्षा अधिकारी व विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शिक्षक का निलंबन आदेश प्रसारित नही किया जा रहा है राजेश पांडे का प्रकरण डौंडीलोहारा शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जुड़ा हुआ है आर्थिक लेन-देन संबधी की सवाल उठते रहे है और वहां अपना उपस्थिति देने का आदेश हुआ है अन्य निलंबित शिक्षक को विकासखंड व जिलाबदर कर दिया जाता है तो इनके साथ क्यों नही वह विकास खंड शिक्षा कार्यालय में रहा तो फिर मनमानी करेगा,,इसी जुगाड़ में ब्लाक शिक्षा अधिकारी उनको संरक्षण दे रहा है राजेश पांडे के प्रति शिक्षा अधिकारियों का मोह कम नही हो रहा है अन्य शिक्षको को कारण बताओ नोटिस,निलंबन,व स्पष्टीकरण को शिक्षक ग्रुप में तत्काल प्रसारित कर दिया जाता है शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा इनको खुलेआम संरक्षण दिया जा रहा है जिसका ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर व पूर्व कैबिनेट मंत्री के पास ग्रामवासियों की भीड़ लिखित शिकायत दे चुके है राजेश पांडे का निलंबन अवधि में मुख्यालय बदलने हेतू लिखित आवेदन जिलाधीश को प्रस्तुत किया गया है अपने संकुल के एक आदिवासी प्रधानपाठक के साथ दुर्व्यवहार किया जिसका लिखित शिकायत किया गया,विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रहकर अधिकांश शिक्षको के साथ दुर्व्यवहार करते आया है साथ ही साथ शिक्षको से आर्थिक वसूली कराने का माध्यम है और अभी भी विकास खंड शिक्षा अधिकारी उनके माध्यम से शिक्षको को दमन व शोषण कराना चाहते है जिला आर टी आई के जिलाध्यक्ष यशवंत निषाद द्वारा सूचना के अधिकार के तहत निकाली गई सत्यापित प्रति लिपी के आधार पर भाजपा नेता अमित चोपड़ा ने की थी शिकायत*
0 Comments