Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: भारतीय किसान संघ जिला बालोद तहसील गुण्डरदेही में तहसीलदार कि अनुपस्थिति में उनके बाबू को किसानों के विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

बालोद 

लोकेशन -गूडरदेही 

तारीख 25/10/24


भारतीय किसान संघ जिला बालोद तहसील गुण्डरदेही में तहसीलदार कि अनुपस्थिति में उनके बाबू  को किसानों के विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया 



गुण्डरदेही तहसील से अलग अलग ग्रामों से बहुत से किसान पहले तहसील साहू सदन गुण्डरदेही में इकट्ठा हुआ और वहां से पैदल भारतीय किसान संघ का नारा लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे फिर ज्ञापन सौंपा गया‌‌..............

ज्ञापन सौंपने ..,... भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष सांवत राम साहू जिला उपाध्यक्ष टीकम सिंह साहू जिला पदाधिकारी मनहरन साहू शक्कर कारखाना के पूर्व अध्यक्ष बल्दु राम साहू बुधारु राम साहू खुमु ठाकुर राम नारायण सिन्हा  गुण्डरदेही तहसील अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू उपाध्यक्ष चमरु राम साहू  रोशन चतुर्वेदी  डॉ जीवन लाल साहू बाली कुमार साहू कुम्भ करण साहू राम लाल साहू उत्तम साहू नेतराम साहू सेतराम साहू सुभाष साहू एवं अन्य बहुत से किसान समलित हुए


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments