27 को रिलीज़ हो रही छत्तीसगढ़ी शॉर्ट फिल्म 'लुरु'
क्षेत्र के कलाकारों ने दिखाए अपने अभिनय जादू
डोंगरगांव। कहा जाता है की प्रतिभा हर जगह पर है बस उसे निकालने की जरूरत होती है। यही बात लागू होती है फिल्म लूरु के कलाकारों के लिए। 27 अक्टूबर को शॉर्ट फिल्म ' लुरु' का तीसरा भाग रिलीज हो रहा है। जिसमें डोंगरगांव एवं छुरिया अंचल के कलाकारों ने अपने अभिनय में जान भर दिया है। इस फिल्म के पार्ट 1 और पार्ट 2 को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। पटकथा एवं डायरेक्शन प्रकाश पटेल के द्वारा किया गया है और इस फिल्म में छालीवुड में काम कर चुके अंचल के कलाकारों ने विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाई है। कहानी के बारे में बताते हुए डॉयरेक्टर प्रकाश पटेल ने कहा कि यह दो मित्रों की कहानी है जो की निषाद समाज के होते हैं। दोनों के बीच दोस्ती बेमिसाल होती है और कई घटनाओं को पार करते हुए कहानी आगे बढ़ती है। लूरु के पार्ट 3 में छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के साथ-साथ शराब के नुकसान पर विशेष प्रकाश डाला गया है। फिल्म के पात्रों में मोहित यदु, कोमल साहू, बसंती मंडावी, आनंद साहू, मनीषा खोबरागढ़े, कौशल यादव, दीक्षा साहू, हिमाँचल प्रसाद सहित अंचल के कलाकारों को देखने मौका मिलेगा। यह फिल्म 27 अक्टूबर पीके प्रोडक्शन यूटयूब पर रिलीज होगी। यह प्रॉडक्शन इसके पूर्व भी देवार, मांझी जैसे हिट फिल्म रिलीज कर चुका है जिसे लाखों लोगों ने देखा है।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट
0 Comments