बालोद
लोकेशन -खलारी
तारीख 25/10/24
*ग्राम खलारी में प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट यूनिट की हुई स्थापना*
*बालोद :-* गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खलारी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत प्लास्टिक
अपशिष्ट प्रबन्धन इकाई का जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने शुभारंभ किया।अब इस गांव में कचरे से एकत्रित होने वाली प्लास्टिक की कटिंग करके पीडब्ल्यूडी, आरईडी को बेचा जाएगा, जिससे गांव की आमदनी होगी। रिसाइकलर को भी इसकी बिक्री होगी। विकासखण्ड गुंडरदेही के ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य रफ्तार पकड़ने लगे हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की मंशा को जमीन पर उतारने के लिए प्रशासन ने ग्रामों के खेत खलिहानों तक पहुंची खतरनाक प्लास्टिक के सुनियोजित निस्तारण की दिशा में अब कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इसी क्रम में खलारी ग्राम में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन इकाई स्थापित की गयी। जनपद अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य ने गांवों में इस तरह के हो रहे कार्यों को खूब सराहा। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि ग्राम पंचायतों को प्लास्टिकमुक्त किये जाने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगी। सूखे व गीले कचरे को अलग - अलग करते हुये, सिंगल यूज प्लास्टिक के सम्बन्ध में नो यूज की अवधारणा को अपनाते हुये अपने समाज, वातावरण को प्रदूषणमुक्त बना सकते हैं। इस अवसर पर डोमन देशमुख सरपंच संघ अध्यक्ष, डोमन साहू ग्रामीण अध्यक्ष, हितेश साहू सरपंच, महेंद्र जांगड़े अतिरिक्त सीईओ, दिनबंधु देशमुख,महेंद्र साहू, डीकेश्वर साहू, कृतिका साहू, हेमिन साहू, कुसुमलता साहू, सरिता साहू, स्वच्छता समिति के अध्यक्ष केसरी साहू, राम खिलावन साहू,पूरन साहू, कमल साहू सहित जनपद के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments