*लोकेशन :- बलरामपुर*
*संवाददाता: - अरविंद कुमार बेक।*
उर्सुलाइन हायर सेकेंडरी स्कूल झींगो में सरस्वती साइकिल वितरण 2024-25 किया गया।*
बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत झिंगो मे आज 5 अक्टूबर 2024 को उर्सुलाइन हायर सेकेंडरी स्कूल में सरस्वती साइकिल वितरण किया गया जिसमे मुख्य अतिथि, अनिता बेक जनपद पंचायत(अध्यक्ष), ग्राम पंचायत (सरपंच) इन्र्दावती भगत, विशिष्ट अतिथि जगवंशी यादव (महामंत्री), अनिता बेक ने संबोधित करते हुए बच्चों को कहा की आने-जाने में बहुत ही आसान और सरल सुविधा होगी और समय पर उपस्थित होंगे ,स्कूल में और पढ़ाई में भी मन लगेगा और घर भी जाने में भी कोई दिक्कत कोई परेशानी नहीं होगा इसलिए सरकार के द्वारा जो सरस्वती साइकिल अभियान चलाया जा रहा है बहुत ही सराहनीय और मददगार रही है जो बच्चों की भविष्य को आगे बढ़ाने में बहुत ही योगदान रहेगा जब मैं भी पढ़ रही थी मैने भी साइकिल का लाभ अच्छी तरह से उठाई हुं इसलिए उन्होंने बच्चों को उत्साह वर्धन किया। ग्राम पंचायत के सरपंच ने कहा की बच्चों की शिक्षा स्तर बहुत ही अच्छे से प्राप्त कर सकते हैं इसलिए की सरस्वती साइकिल समय पर आने जाने में मददगार होगी और इसका भरपूर लाभ बच्चे उठाएंगे आशा और विश्वास करती हूं कि सरकार का आभार व्यक्त किया, जगवंशी यादव (महामंत्री) इन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बहुत ही बच्चों के लिए और सभी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और उस प्रयास में सफल हो रहे हैं बच्चे सरस्वती साइकिल प्राप्त करके समय पर स्कूल जा रहे हैं समय पर स्कूल से घर आ रहे हैं इसलिए बहुत ही लाभ उठा रहे हैं इसलिए सरकार का धन्यवाद करता हूं। सरस्वती साइकिल वितरण में बच्चों के सभी अभिभावकों की उपस्थिति में टीचर्स एंव सिस्टररो के द्वारा अभिभावकों को बोला गया कि समय पर बच्चों को स्कूल भेजें और अच्छे शिक्षा प्राप्त करके अपने - अपने भविष्य को संवार सके ऐसे कह कर संबोधित किया गया, और अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
*छत्तीसगढ़ विजन टीवी से रिपोर्टर*:- *अरविंद कुमार बेक*
0 Comments