आरोपी अपने ही गांव मे छुपा कर रखा था अधिक मात्रा मे शराब , डोंगरगांव ने किया शराब रेड कार्यवाही
रेडकार्यवाही मे 260 नग देशी प्लेन शराब ,युनिक , कीमती 23400/-रूपये को आबकारी एकट 34(2) के तहत किया गया जप्त
थाना डोंगरगांव – दिनांक 10.10.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये दिनांक 10.10.2024 को थाना डोंगरगांव पुलिस ने शराब रेड कार्यवाही के दौरान, आरोपी विनय देवांगन पिता कुंदन देवांगन , उम्र – 29 साल , पता- बस स्टैण्ड वार्ड नं0 08 , ग्राम राजाखुज्जी ,थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव ,छ0ग0 के द्वारा अधिक मात्रा मे शराब अपने पास रखा हुआ रंगे हाथो मिला , आरोपी के पास से कुल 260 नग देशी प्लेन शराब , युनिक , कीमती करीबन 23400/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया है । आरोपी को गिर0 किया गया , गिर0 की सूचना परिजन को दी गई है । आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगांव मे अप0 क्र0 245/24 धारा 34(2) आबकारी एकट के तहत अप0 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी का जुर्म अजमानतीय होने से मान0 न्यायालय पेश किया गया है ।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments