बालोद
लोकेशन -मासूल
तारीख 23/12/24
गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी (क),तवेरा में आयोजित परम पूज्य गुरु घासीदास जयंती समारोह एवं ग्राम कूथरेल (मासुल) में लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर बाबा गुरु घासीदास की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।*
*इस दौरान मननीय विधायक ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर से एक माह तक बड़े पैमाने पर उत्सव के रूप में पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है।बाबा गुरु घासीदास की जयंती से हमें पूजा करने की प्रेरणा मिलती है और पूजा से सद्विचार तथा एकाग्रता बढ़ती है। इससे समाज में सद्कार्य करने की प्रेरणा मिलती हे। बाबा के बताए मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति ही अपने जीवन में अपना तथा अपने परिवार की उन्नति कर सकता है।*
इस अवसर पर श्रीमती सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद,भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, श्रीमती सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, संजय बारले अध्यक्ष जिला सतनामी समाज बालोद, समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिक जन, ग्राम वासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments