*वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत, वन कर्मियों ने निकाली जन जागरूकता रैली*
दुर्गूकोदल । वन मण्डलाधिकारी डी०पी० साहू के दिशा निर्देशा नुसार एवं उपवन मण्डल अधिकारी- आई.पी. गेंदले, और वन परिक्षेत्र अधिकारी - मुकेश नेताम के मार्गदर्शन अनुसार वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत दुर्गुकोडल से खुटगाँव, करामाड़, पलाचुर तक परिक्षेत्र दुर्गुकोंदल के वन कर्मीयों के द्वारा बाईक रैली निकालकर वन्य प्राणीयों के संरक्षण के सम्बंध में जन जागरुकता किया गया तथा आदर्श एकलव्य उ०मा० विद्यालय में स्कुली छात्र। छात्रों को वन्य प्राणीयों के संरक्षण के संबंध में जागरुकता के तहत विभिन्न विविध बौधिक क्रियाकलाप के प्रश्नोतरी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें शाला के बच्चे सम्मिलित हुए बच्चों में अत्यधिक उत्साह और ललक रहा। प्रश्नोत्तरी एवं निबंध लेखन में लेखन वन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा विशेष रूप से पुरुस्कार प्रदाय किया गया। निबंध लेखन में - प्रथम - रामेन्द्र गौर, द्वितीय अकलेश्वरी कटबगिया तृतीय - राकेश मण्डावी, सांत्वाना पुरुस्कार - यामनी समरर्थ, लोकेन्द्र नरेटी को प्रदाय किया गया। कार्यक्रम से सुंदर गीत- कृतिनाग द्वारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मैच प्राचार्य आदर्श उच्च माध्यमिक शाला - एवं आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य बैजनाथ नरेटी एवं स्टाफ का सहयोग रहा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु परिक्षेत्र अंतर्गत समस्त अधिकारी / कर्मचारी वन परिक्षेत्र - दुर्गुकोंदल के सम्मिलित रहें।
0 Comments