*जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर महिला के पेट से निकाली 30 सेमी आकार की फाइब्रायड गाँठ*
रिपोर्टर : राजेन्द्र रत्नाकर
जांजगीर-चांपा ::- जिला अस्पताल जांजगीर-चांपा में हाल ही में एक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। जिले की एक महिला जो लंबे समय से पेट दर्द और सूजन की समस्या से जूझ रही थी, उन्होंने अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पायल चौधरी से संपर्क किया। ओपीडी में परीक्षण और जांच के बाद सोनोग्राफी के माध्यम से पता चला कि महिला की बच्चादानी में 30 सेमी की एक बड़ी फाइब्रायड की गाँठ है। इस गाँठ की वजह से मरीज की पेशाब नली पर दबाव और किडनी में सूजन हो गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विगत दिवस 30 सितंबर को जिला अस्पताल में डॉ. पायल चौधरी, डॉ. आकाश सिंह और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. निलेश ठाकुर के साथ-साथ डॉ. फल्गुधारा पांडा और ओटी टीम के सदस्यों सावित्री साहू, दुर्गेश्वरी, अल्का, सुलोचना, कुलदीप, पुष्पा, और घुनारू द्वारा मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन सामान्य निश्चेतना के माध्यम से किया गया जो जिला अस्पताल जांजगीर-चांपा में पहली बार किया गया। सफलतापूर्वक ऑपरेशन और उपचार के पश्चात महिला एवं उसके परिजनों ने जिला अस्पताल की बेहतर उपचार एवं तन्मयता पूर्वक इलाज और सलाह के लिए धन्यवाद दिया। वर्तमान में मरीज स्वस्थ है और स्वास्थ लाभ ले रही है। अस्पताल प्रशासन और मेडिकल टीम की इस सफलता को कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
0 Comments