कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त करने का संकल्प लिया
महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीना चंद्राकर के मार्गदर्शन में पोषण माह के समापन पर पटपरपाली सेक्टर की पर्यवेक्षक भावना गुप्ता ने अपने सेक्टर की समस्त 29 आंगनबाड़ी केंद्रों को इस पोषण माह में किये गए कुपोषण और अनिमिया मुक्त सभी प्रयासों को निरंतर करते हुए अगले पोषण माह तक अपने गांव को कुपोषण मुक्त और अनिमिया मुक्त करने की शपथ अपने केंद्रों में फूलदार पौधे लगाकर लिए।
जहां समस्त कार्यकर्ताओ ने पूरी सक्रियता के साथ पोषण माह और वजन त्योहार कार्यक्रम किया वहीं महिला बाल विकास विभाग अपने सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ समस्त समन्वयकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियो के इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया
0 Comments