Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Balod: आज ग्राम बोरगहन (फुण्डा) में जय मां भरारीपाठ फुरमानुक माता मंदिर के जीणोद्धार निर्माण का लोकार्पण किया विधायक कुंवर सिंह निषाद

बालोद 

लोकेशन -बोरगहन

तारीख 10/10/24


आज ग्राम बोरगहन (फुण्डा) में जय मां भरारीपाठ फुरमानुक माता मंदिर के जीणोद्धार निर्माण का लोकार्पण किया विधायक  कुंवर सिंह निषाद 





*गुंडरदेही विधायक  कुंवर सिंह निषाद  ने गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम बोरगहन में जय मां भरारी पाठ मंदिर के जीणोद्धार निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। विधायक  ने लोकार्पण करते हुए कहा कि गांव का विकास उनकी प्राथमिकता है इसलिए गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य स्वीकृत करवाए जा रहे हैं।*

इस अवसर पर पुष्पेंद्र चंद्राकर  सदस्य जिला पंचायत बालोद, श्रीमती सुचित्रा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस गुंडरदेही, कमलेश, चंद्राकर , संतराम चंद्राकार  सरपंच,बलदेव साहू जी,सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।



रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments