­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: छ. ग.)राजनांदगांव शिक्षामंत्री का अतिरिक्त प्रभार नही सम्भाल पा रहे है मुख्यमंत्री -कुशल सिंह राजपूत

(छ. ग.)राजनांदगांव शिक्षामंत्री का अतिरिक्त प्रभार नही सम्भाल पा रहे है मुख्यमंत्री -कुशल सिंह राजपूत

   



             

 शिक्षको की भर्ती करे सरकार, छ ग के अधिकतर स्कूलो में शिक्षको की कमी पढ़े लिखे डी .एड, बी. एड किये बेरोजगार  नई भर्ती का कर रहे इंतजार ।छत्तीसगढ मे सरकार बदल गई है लेकिन शिक्षा  व्यवस्था बदहाल है । मुख्यमंत्री अपने मंत्रीमंडल का विस्तार नही कर पा रहे है l जिसके कारण शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। लोकसभा चुनाव के बाद शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था । जिसका अतिरिक्त प्रभार मुख्यमंत्री के पास है । मुख्यमंत्री जहां शिक्षामंत्री हो वहां की बदहाल व्यवस्था आप हर गांव के स्कूल में देख सकते है । शिक्षको को प्रमोशन और स्थानांतरण भी नही कर पा रही है। हाई स्कूलो के 75% प्राचार्य के पद रिक्त है। ग्राम दीवान झिटिया के शिक्षक पुरुषोत्तम साहू को बिना कारण के मचानपार मे अटैच कर दिया गया था । जिसके लिए दीवान झिटिया के ग्रामीणो द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी,कलेक्टर, डाॅ रमन सिंह विधानसभाध्यक्ष छत्तीसगढ को पत्र लिखकर आवेदन दिया गया था  की उक्त शिक्षक का अटैचमेंट ना किया जाए। जिस पर जिला शिक्षा अधीकारी द्वारा 2 टूक जवाब  देते हुए  अटैचमेंट को निरस्त नही करुंगा बोले जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अटैचमेंट को लेकर ग्रामीणो ने स्कूल में ताला जड़ दिए और सड़क में उतरकर चक्काजाम कर दिए। उसके बाद सड़क के दोनो तरफ गाडियो की कतार लग गई।ग्रामीणो को समझाईस देने सतीश ब्यौहरे , झाडे जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर एल पात्रे,  ए बी ई ओ. जयंत साहू ने  पहुंचकर शिक्षक को वापस शा प्रा शाला दीवान झिटिया में पदस्थ करने का आदेश की कापी ग्रामीणो को दिए तब ग्रामीणो ने चक्काजाम खत्म किया। चक्काजाम लगभग 1  घंटे तक चला । आंदोलन में कुशल सिंह राजपूत,ग्राम प्रमुख मंशाराम यदु, घंसू साहू, मिडिल स्कूल के अध्यक्ष नरेंद्र साहू, प्रायमरी की अध्यक्ष श्रीमती अंजू सिन्हा, विष्णु साहू , सुरेश, डोमन,कुमुदरानी सिन्हा, ललिता सिन्हा, बीना , गिरजा सिन्हा, हेमलता , उर्मिला , दुलेश सेन, टकेश्वर यादव, खेमन, सियाराम सिन्हा, अमरदास साहू, शिव साहू, फूलेश्वर सिन्हा, दिनेश साहू, कमलेश सेन और ग्रामीण  एवं बच्चे उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे