Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: जिला पंचायत सदस्य -राजेश श्यामकर के अथक प्रयास से घुमका बना नगर पंचायत*

*जिला पंचायत सदस्य -राजेश श्यामकर के अथक प्रयास से घुमका बना नगर पंचायत*

 *ग्रामीण सहित क्षेत्रवासी ने श्यामकर का जताया आभार*

*उपरवाह  -*  घुमका को नगर पंचायत बनाने ग्रामीण सहित क्षेत्रवासी वर्षो से मांग कर रहे थे।



   विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल  , जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर  के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मिलकर ग्राम घुमका को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया को पुरा कर नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।

           जिला पंचायत सदस्य व डोंगरगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश श्यामकर के अथक प्रयास व मेहनत से ग्राम घुमका को नगर पंचायत का दर्जा मिला है जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर नगर पंचायत बनाने ग्रामीणों को साथ लेकर चलते रहे। ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , उपमुख्यमंत्री अरुण साव , जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर  , भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल , का आभार जताया

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments