Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: आज ग्राम अर्जुनी (कचांदूर) में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किए ताम्रजध्वज साहू पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, कुंवर सिंह निषाद विधायक गुंडरदेही*

बालोद 

लोकेशन -अर्जुनी 

तारीख 28/10/24


*आज ग्राम अर्जुनी (कचांदूर) में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किए  ताम्रजध्वज साहू पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, कुंवर सिंह निषाद विधायक गुंडरदेही*






*माननीय  ताम्रजध्वज साहू  पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम अर्जुनी में कबीर मंदिर, शिव मंदिर, निर्मलकर सामुदायिक भवन एवं कला मंच में शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।*

इस अवसर पर श्रीमती सोना देवी देशलहरा  अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद,  सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, निर्मला हेमंत साहू  जनपद सदस्य, सुरेश साहू,थान सिंह मंडावी, पूनम साहू  विधायक प्रतिनिधि, करुणा सुरेंद्र साहू  सरपंच, अंजू राम ठाकुर उप सरपंच, डेहर लाल,चम्पेश्वर साहू,बंसी लाल हिरवानी, तुलसीदास,ओम प्रकाश साहू, नारायण साहू, प्रेम हिरवानी पंचगण सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments