Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: नाबालिक बालिका को भगाकर* *दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार।*

*नाबालिक बालिका को भगाकर* *दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार।* 

 *नाबालिक बालिका को भगाने में* *सहयोग करने वाले वाहन बोलेरो* **क्रमांक सी जी 07 बी एल   3897 के चालक* *अजय वर्मा गिरफ्तार।* 



चौकी मोहारा क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी द्वारा दिनांक 19/ 9/ 2024 को पुलिस चौकी मोहारा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 17 साल 3 माह को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर  भगा ले गया है की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी मोहारा में अपराध क्रमांक 501/ 24 धारा 137(2) बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना रही लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस महानिरीक्षक  दीपक झा, पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग  द्वारा त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई यू सी ए डबल्यू  मुकेश ठाकुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ  आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के नेतृत्व में अपहृत नाबालिक बालिका एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी  की जा रही थी जो मुखबीर सूचना मिली कि आरोपी नाबालिक पीड़िता को हैदराबाद क्षेत्र अंतर्गत रखा है, जानकारी मिलने पर तत्काल टीम रवाना किया गया नाबालिक बालिका को आरोपी जगदेव वर्मा पिता कन्हैया वर्मा उम्र 24 साल साकिन रेंगाकठेरा के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी द्वारा नाबालिक बालिका को वैध संरक्षण से भगाकर ले जाने एवं जबरन शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार करने से प्रकरण में धारा 64(2)( ड)बीएनएस 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक cg07 BL 3897 जप्त कर चालक सहयोग करने वाले आरोपी अजय वर्मा पिता भागवत प्रसाद वर्मा उम्र 22 साल निवासी, झंडा तालाब को गिरफ्तार कर आरोपीगण को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मोहारा ढाल सिंह साहू, प्रधान आरक्षक 214 महादेव साहू, महिला आरक्षक 940 सुषमा,आरक्षक 1362 ऋषि दास मानिकपुरी ,1431 मनीराम ठाकुर ,1586 मनीष सोनकर ,1808 राजाराम बारले की सराहनीय भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे