Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: ग्राम बघेली (अर्जुंदा) में छत्तीसगढ़ महार/महरा समाज एवं परिक्षेत्र देवरी द द्वारा आयोजित " युवक- युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह"

बालोद 

लोकेशन -अर्जुंदा

तारीख 24/11/24


 ग्राम बघेली (अर्जुंदा) में छत्तीसगढ़ महार/महरा समाज एवं परिक्षेत्र देवरी द द्वारा आयोजित " युवक- युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह" में मुख्यअतिथि गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद  धर्मपत्नी श्रीमती दंतेश्वरी निषाद जी शामिल होकर भगवान जय नारायण देव जी की छायाचित्र पर फूलमाला अर्पित कर पूजा अर्चना कर समाज एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए कामना की ।*


*विधायक  ने विवाहित जोड़ि को शुभकामनाएं दी और समाज द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना की।*






*कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलनों में पारिवारिक और सामाजिक प्रेम बढ़ता है। ऐसे आयोजन दो परिवारों को जोड़ने का काम करते हैं। महार/महरा परिक्षेत्र देवरी (द) के सभी सदस्यों को सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु अशेष शुभकामनाएं। समाज द्वारा यह आयोजन बहुत अच्छा प्रयास है।सामाजिक एकता बहुत जरूरी है। समाज मे सभी बराबर होते हैं, कोई छोटा-बड़ा नहीं होता। संगठित समाज से सिर्फ समाज को ही फायदा नहीं होता बल्कि समाज के साथ-साथ देश भी मजबूत होता है।*

  इस अवसर पर बड़ी संख्या में  समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments