फालोअप--
*केन्दुवन किसानों के गिरदावरी रिपोर्ट गड़बड़ी मामले में तहसीलदार ने किया निरीक्षण*
*मौके पर तहसीलदार को किसानों ने बताया दुखड़ा होगी पटवारी पर कार्यवाही
गरियाबंद --देवभोग के राजस्व ग्राम केन्दुवन में गिरदावरी रिपोर्ट में लगभग 40 किसानों के रकबे निरंक करने के मामले के समाचार जोहार छग में प्रमुखता से प्रकाशन के बाद तहसीलदार चितेश देवांगन की टीम किसानो के फसल देखने गांव पहुंची। तहसीलदार ने इस मामले में किसानों से मुलाकात कर बात की वही उनके खेत तक पहुंच कर रकबे की जांच की। किसानों ने अपने धान फसल बोये रकबे की बदले हुये गिरदावरी रिपोर्ट के कारण हो रही परेशानीयों से अवगत कराया।किसान अपने धान बेचने पटवारी के कई चक्कर काट परेशान हो गये थे।समाचार प्रकाशन के बाद तहसीलदार देवांगन ने एक एक किसानों से बात की वही इस मामले में कई पटवारी की लापरवाही पायी गयी है।कुछ किसानों ने रकबे सुधार लिये वहीं बहुत ऐसे किसान जो रकबे की सुधार नहीं कर सके उन्हें अपने उपार्जन बेचने परेशानी हो रही है।
*मौके पर क्या पाये तहसीलदार किस पर होगी कारवाई?*
गिरदाबरी रिपोर्ट को लेकर जहां किसान परेशान थे वहां आज तहसीलदार साहब के गांव पहुंचने से किसानों में उम्मीद जगी।मामले पर जब तहसीलदार ने बचे किसानों के खेत का निरीक्षण किया तो जिसको पटवारी ने गिरदावरी रिपोर्ट में निरंक बताया था वहां खड़ी फसल देख चौंक गये।वहीं किसान बसंत दास सहित रकबे सुधार के लिये बचे किसानों के मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर हफ्तेभर में रकबे सुधारने आश्वस्त भी किया।वहीं रकबे सुधार में लेने देने मामले पर भी किसानों से पूछताछ की गयी जिसमें किसानों ने पटवारी द्वारा 15 सौ से 2 हजार लिया जाना बताया।वहीं तहसीलदार ने पटवारी द्वारा गिरदावरी रिपोर्ट में गडबडी को गैर जिम्मेदाराना बताता। किसान मामले पर पटवारी पर कार्यवाही चाहते हैं।
*किसानों ने बताया पटवारी ने दावा आपत्ती नही लिया*
निरीक्षण के बाद मिली जानकारी के अनुसार 30 सितम्बर को फसल के गिरदावरी रिपोर्ट तैयार किये गये 3,4,5 अक्टूबर तक रिपोर्ट का प्रकाशन किया गया जिस पर दावा आपत्ती 10-15 अक्टूबर तक मंगवायी गयी थी और पटवारी आई डी पर दावा आपत्ति 31अकटुबर तक चला।इसके लिये गांव में मुनादी होना था किसानो का कहना है मुनादी हुआ नहीं फिर भी कुछ किसानों ने पटवारी के समक्ष दावा आपत्ति पेश किया था पर नहीं लिया गया।
*निरीक्षण किया गया,कुछ किसान के रकबे सुधार गये है गैर जिम्मेदाराना तो हुआ है पंचनामा कर रिपोर्ट सौंपी जायेगी*--चितेश देवांगन
तहसीलदार देवभोग
0 Comments