Ticker

6/recent/ticker-posts

Balrampur: मुख्यमंत्री की महतारी वंदन योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नई पहल*

*मुख्यमंत्री की महतारी वंदन योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नई पहल*                                           

 *अंजू जैसे कई महिलाओं के जीवन में आई आत्मनिर्भरता*

*योजना से महिलाओं को मिला संबल*



*बलरामपुर।* महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई  महत्वाकांक्षी योजनाओ में से एक है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन की भूमिका को मजबूत करना है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के बेहतर नीतियों का नतीजा है कि महिलाएं योजना का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सशक्त बनने के साथ अपने जीवन स्तर में सुधार कर रहे है। महिलाओं की स्थितियों में सुधार की पहल के फलस्वरूप महिलायें आर्थिक हो या सामाजिक विभिन्न क्रियाकलापों से जुड़ स्वयं निर्णय ले रही हैं और बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो रही है। जमीनी स्तर पर महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हुए हितग्राहियों का कहना है कि इस योजना से अनेक माताओं-बहनों को अब छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी के सामने पैसे मांगने की नौबत नहीं आती। समय से हमारे खाते में पैसा आ जाता है जिसका उपयोग हम आवश्यकतानुसार करते हैं। इसके पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ लोगों से पैसे मांगने की आवश्यकता पड़ती थी। कई बार कुछ रूपए के लिए उन्हें लंबा इंतजार भी करना पड़ता था। लेकिन अब हर महीने खाते में एक हजार की राशि प्राप्त हो जाती है, इससे अपनी जरूरतें हम पूरी कर लेते हैं। ऐसी ही ग्रामीण क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के जीवन को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है महतारी वंदन योजना ।

बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जाबर की निवासी श्रीमती अंजू देवी ने शासन की महतारी वंदन योजना की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक पहल है। श्रीमती अंजू बताती है कि उनके पति खेती व मजदूरी का कार्य करते हैं। हमारा परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। जिस कारण मैं अपने बच्चों का सही ढंग से पालन-पोषण तथा अच्छी शिक्षा नहीं दे पाती थी। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से हर माह मेरे बैंक खाते में 1000 हजार रुपये आ जाते हैं, जिसका उपयोग मैं परिवार की छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने में करती हूं। उन्होंने बताया कि उन्हें विगत 09 माह से योजना के तहत राशि प्राप्त हो रही है। जिसका उपयोग वे अपने एवं अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने, बच्चों के अध्यापन कार्य में करती हैं। उन्होंने इस योजना को जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल समय का सहारा बताया। श्रीमती अंजू देवी ने कहा कि हर माह खाते में राशि आने से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ रहा है कि महिलाएं भी आगे बढ़ सशक्त हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि समाज के निम्न एवं मध्यम वर्ग की महिलाएं अपने जरूरी तथा छोटे-बड़े आवश्यकताओं के लिए परेशान होती थी। परन्तु प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना से अब प्रतिमाह 1000 रुपए खाते में जमा हो रहा है, जिससे महिलाएं अपनी जरूरतों को पूरा कर पा रहीं हैं। जिससे वे निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर पा रहे हैं। उन्होंने महतारी वंदन योजना को महिलाओं के लिए उपयोगी एवं लाभप्रद बताते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।


छत्तीसगढ़ विजन टीवी से - 

रिपोर्टर :- अरविंद कुमार बेक ।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे