*सरना समिति में विधिवत पूजा-अर्चना कर किया गया धान खरीदी का शुभारंभ*
*बलरामपुर।* शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सभी समितियों में प्रारंभ हो गयी है। इसी के तहत विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम सरना समिति में गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पूजा पाठ कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। सरना समिति के अधीन ग्राम गिरवानी के श्री लखनलाल पहले किसान हैं, जिनसे समिति द्वारा धान खरीद कर खरीदी का शुभारंभ हुआ। धान बेचकर किसान के चेहरे में रौनक देखने को मिली। लखनलाल ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उनके 150 क्विंटल धान से राज्य सरकार के धान खरीदी का शुभारंभ जिले में हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को प्रति क्विंटल 3100 रुपए समर्थन मूल्य के लिए और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के लिए आभार व्यक्त किया है। वे कहते है कि राज्य सरकार द्वारा प्रति क्विंटल 3100 रुपए के मान से रियायती मूल्य दिया जा रहा है। सरकार की बेहतर व्यवस्था से किसान खेती के लिए प्रेरित होकर समर्थन मूल्य पर धान बेच पा रहे है और किसान हमेशा उन्नति की ओर अग्रसर हो रहें हैं।
जिले में बनाए गए उपार्जन केन्द्र और पंजीयन और रकबा
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में बलरामपुर रामानुजगंज जिले में 49 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें जिले के 50 हजार 660 किसानों ने धान बिक्री के लिए पंजीयन किया है।
धान खरीदी में की गई व्यवस्थाएं
सरकार ने इस खरीफ विपणन वर्ष किसानों के लिए लघु एवं सीमांत कृषकों को अधिकतम 2 टोकन एवं बड़े कृषकों को 3 टोकन की पात्रता की सुविधा दी है। धान की गुणवत्ता और नमी की सही मात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. धान में नमी का मापने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगाई गई हैं। धान खरीदी केंद्रों में गुणवत्ता की जांच का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया हैं जिसका नंबर 18002333663 है इसके माध्यम से किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
टोकन प्राप्त करने ऑनलाइन सुविधा
सरकार द्वारा किसानों के हित में व्यवस्थाएं की गई है जिसके माध्यम से धान बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए बेहतर टोकन की व्यवस्था की गई है। जिससे किसान ऑनलाइन माध्यम से या फिर मैन्युअली तरीके से टोकन प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल धारक किसान टोकन तुंहर हाथ एप से घर बैठे ऑनलाइन टोकन हासिल कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ विजन टीवी से रिपोर्टर:- अरविंद कुमार बेक ।
0 Comments