* *44 ग्राम पंचायत में गौरव दिवस के रूप में बिरसा मुंडा के 150 वी जयंती मनाई गई।
दुगूकोदल । ब्लॉक दुर्गुकोंडल में बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर विकास खंड दुर्गूकोदल अंतर्गत 44 ग्राम पंचायतों और 128 गांवों में आयोजित बैठकों में सामुदायिक एकता और आदिवासी गौरव का शानदार प्रदर्शन हुआ। इन बैठकों में बिहान से जुड़ी महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग सक्रिय रूप से शामिल हुए और बिरसा मुंडा के संघर्ष और उनके अद्वितीय योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रमों में विशेष रूप से बिरसा मुंडा के नेतृत्व में हुए आंदोलनों, उनके साहसिक योगदान, और आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए उनकी भूमिका पर चर्चा की गई। इसके अलावा, पेसा एक्ट और वन अधिकार अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जानकारी दी गई, ताकि समुदाय अपने अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत हो सके। विकास के लक्ष्य और पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) तथा पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (PDI) पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही, कार्यक्रम की सफलता में ब्लॉक कर्मचारी अधिकारी, शिक्षक, महिला समूह, और सहयोगी संस्थाओं ने विशेष योगदान दिया। पीरामल प्रदान, जो एक सहयोगी संस्था है, ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की निगरानी जनपद सीईओ सुरेंद्र बंजारे और जीपीडीपी नोडल अधिकारी आरके किसोरे द्वारा की गई, जबकि तकनीकी सहायता सुधीर यादव (ट्रिफ़) (एन आर एल एम) महिला स्व सहायता समूह के बीपीएम नंदिनी दीवान ने प्रदान की। यह आयोजन आदिवासी समुदाय की एकता, गौरव और उनके अधिकारों के प्रति समर्पण को दर्शाता है और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
0 Comments