*ब्लाक स्तरीय बस्तर ओलंपिक के दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दम*
दुर्गुकोंदल:राज्य का बस्तर संभाग अनुसूचित जनजातिय बाहुल्य क्षेत्र है। यहाॅ खेल के क्षेत्र में अपार क्षमता विद्यमान है। इस क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्य मजबूत एवं प्रत्यक्ष संबंध स्थापित कर यहाॅ के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचानकर, खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु बस्तर ओलम्पिक 2024 आयोजन किया जाने का उद्देश्य निहित है। इन्हीं उद्देश्यों के निहीतार्थ विकासखंड दुर्गुकोंदल के खिलाड़ियों का महाकुंभ उन्मुक्त खेल मैदान दुर्गुकोंदल में देखने को मिल रहा है।मिडिया प्रभारी संजय वस्त्रकार एवं राजकुमार चंद्राकर द्वारा तृतीय दिवस के समापन तक जिन खिलाड़ियों ने अपना स्थान सुरक्षित किया उनमें सबजूनियर वर्ग के अंतर्गत रस्साकशी बालक प्रथम पीएमश्री सेजेस दुर्गुकोंदल, द्वितीय शाउमावि लोहत्तर,बालिका प्रथम शाउमावि कोंडे, द्वितीय ऊंची कूद बालक प्रथम वेदप्रकाश कुंजाम,द्वितीय मुनेश विश्वकर्मा,तृतीय देवकुमार,बालिका प्रथम दिशिका सलाम,द्वितीय देविका,तृतीय योगिता,लंबी कूद बालक प्रथम धन्नू राम कोवाची,द्वितीय साहिल निषाद,तृतीय लोकेश कोमरे,बालिका प्रथम ऋतु गावड़े,द्वितीय कीर्ति नरेटी,तृतीय विद्या आँचला, कबड्डी बालिका प्रथम शाउमावि कोंडे,द्वितीय शाउमावि मेडो,बैडमिंटन बालक प्रथम सागर,द्वितीय त्रिभुवन बालिका प्रथम साक्षी गावड़े, द्वितीयधनेश्वरी उइके पीएमश्री सेजेस दुर्गुकोंदल,ने स्थान बनाया। उक्त खेलो को संपन्न कराने विभिन्न खेलो के संयोजक एस एस नेगी,जी आर कश्यप, पी एल पांडे ,कुमुद धुर्व,रधुनाथ साहू,राजबत्ति पोटाई ,निलखण्ड ठाकुर ,गौरी शंकर नायक,इरशाद बोहरा अपने टीम के साथ खोलो को सम्पन्न कराने अथक मेहनत कर रहे है ।वही भोजन व्यवस्था प्रभारी नन्दनी दीवान ,आर डी ठाकूर ,बैजनाथ नरेटी ,सहदेव सोनवानी भोजनालय में प्रतिदिन लगभग एक हजार खिलाड़ियों को भोजन करा रहे है । इन समस्त व्यवस्थाओ को सुरेन्द्र बंजारे मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल ,एस पी कोसरे ,अंजनी मंडावी संभाले हुए हैं।
0 Comments