जिला राजनांदगांव
डोंगरगढ़ बेलगांव स्कूल में मनोनीत शाला अध्यक्ष चयनित पर बड़ा सवाल,
मिली सूत्रों से जानकारी ,
क्या ऐसे व्यक्ति को उस पद में होना चाहिए जिस व्यक्ति द्वारा पूर्व मेंकिसी गरीब महिला से छेड़छाड़ के साथ गंभीर आरोप लगा हो योगेश साहू पर सरपंच के पारिवारिक रिश्ते में भतीजा योगेश साहू, सरपंच छबील साहू दूसरे पर आरोप लगाने वाले व्यक्ति कांग्रेस में अपने भतीजे लोगो को पद दिलवाकर रखे है जिससे कोई विरोध न करें , इनके साथी मुरली गेडाम बीजेपी और उनके भाई सालिक कांग्रेसी, छबील के दोस्त मुरली के भाई के भी किस्से गांव के लड़की को भगा कर शादी की गई ,जो अभी तक कहा हैं उसकी कोई जानकारी नहीं,जीवित हैं भी नहीं,
छबील साहू सरपंच बेलगांव के बेटे ऊपर भी कांग्रेस पार्टी ने 800 ट्रिप रेत चोरी के आरोप लगाए
खुद सरपंच के ऊपर पद के दुरुपयोग के आरोप साथ ही अपने दामाद के नाम पर बिल लगाना,
इस परिवार को बीजेपी और कांग्रेस पार्टी को कैसे उपयोग करना है इनको पता हैं ,अपने लोगो को दोनों पार्टी में रखकर लोगो को गुमराह कर अपनी काम करवाने में माहिर,
कब तक बीजेपी कांग्रेस में ऐसे लोगों को शरण देते रहेगी,
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments