लोकेशन बालोद
संजय कुमार
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ की टीम को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के उत्कृष्ट कार्य के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, दुर्ग द्वारा हरित संगम 2024 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी थे। आयोजन कर्ता डॉ अनुज नारद ने कहा कि नवनीत कुमार हरदेल की अध्यक्षता में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ की टीम लगातार पांचों संम्भागों में लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक कर रही है और लोग उनके मार्गदर्शन पर जागरूक भी हो रहे हैं यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया कि दूसरों को जागरूक करने के लिए स्वयं को पहले जागरूक होना पड़ता है, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना पड़ता है और उसमें वह कार्य करके दिखाना पड़ता है तभी लोग हमारी समिति से जागरूक होकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर स्वच्छ धरा के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ,सुरेंद्र साहू ,मधु कुमार देशमुख, कुंवर सिंह देशमुख, भानु सिंह साहू,सरोज टहनगुरिया श्वेता जैन ,निकिता शिंगणे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती थनेश्वरी हरदेल,टीनल हरदेल, महेश गुहा,बालू राम वर्मा,डॉ हामेश्वर देशमुख,होमेश्वरी देशमुख, गोपाल चोपकर, पुष्प लता देशमुख,प. स. ग.से डॉ अनुज नारद, प्रांत संयोजक अक्षय अलकरी , राजीव चौबे, श्रीमती रजनी बघेल, दिलेश्वर उमरे शामिल हुए।
0 Comments