बालोद
लोकेशन -गूडरदेही
तारीख 24/12/24
शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही, में वार्षिक क्रीड़ा एवं साहित्यिक गतिविधि का आयोजन’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में वार्षिक क्रीड़ा एवं साहित्यिक गतिविधि का आयोजन किया गया। दिनांक 19 दिसम्बर 2024 से 23 दिसम्बर 2024 के मध्य आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के अंतर्गत दौंड़ (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर), गोलाफेंक, भालाफेंक, तवाफेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनडोर खेल गतिविधि में बैडमिंटन (एकल-युगल), कैरम (एकल-युगल), शतरंज, टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साहित्यिक गतिविधि के अंतर्गत 21 और 23 दिसम्बर 2024 को ‘‘आधुनिक सभ्य समाज में धार्मिक सद्भावना’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘‘भावी पीढ़ी सोशल मीडिया के गिरफ्त में जकड़ी जा रही है’’, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पक्ष-विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये। तात्कालिक भाषण के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने लॉट पद्धति से विषय चयन कर अपने विचार साझा किये। गतिविधि के अगले क्रम में पाककला और सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न भारतीय व्यंजनों का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता को रोचक बनाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंदना बोस ने छात्र-छात्राओं के प्रयास की सराहना की तथा उन्हें भविष्य में अन्य प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments