बालोद
लोकेशन -जोरातराई
तारीख 23/12/24
*ग्राम जोरातराई में शहादत दिवस पर शहीद वीर नारायण सिंह को किया गया स्मरण..।*
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के गौरव एवं छत्तीसगढ़ की माटी के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी के शहादत दिवस पर उन्हें स्मरण करते हुए उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांसुमन अर्पित किया गया एवं बड़े धूम-धाम से शहीद वीर नारायण दिवस मनाया गया।जिसमें सुवा नृत्य व आदिवासी नृत्य जैसे विविध रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कि गई। जहाँ बच्चों व बुजुर्गो क़े बिच खाशा उत्साह हमें देखने को मिला।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि क़े रुप में कौशिक साहू ,कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहें थे गोविंद चंद्राकर, अतिविशिष्ट अतिथि रेणुका ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत जोरातराई ,अतिथि पुष्कर चंद्राकर उपसरपंच ग्राम पंचायत जोरातराई, एवं ठाकुर समाज से पुरषोत्तम ठाकुर ,नारायण नेताम देवा साहु नीलम नेताम, शंकर नेताम ओकेंद्र ठाकुर,खुमु ठाकुर यशवन्त ठाकुर,हिलेश्वर ठाकुर नम्मू ठाकुर,चुनुराम ठाकुर एवं समस्त ग्रामवासी जोरातराई उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments