लोकेशन संजय कुमार
जिला बालोद
डौंडीलोहारा के लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में ग्रामीण कार्क बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का महासंग्राम का शुभारंभ हुआ,महादेव इलेवन व नगरवासियों के सहयोग से ग्रामीण प्रतिभावों को उनके हुनर व खेल प्रतिभाओं को साकार करने महादेव इलेवन के सदस्य सुमीत जैन,शिव सिन्हा,लक्कु ठाकुर,बबली रजक व नगरवासियों के सहयोग से प्रथम इनाम 55,555,, द्वितीय इनाम 33333,, तृतीय इनाम 11111रुपय की बड़ी राशि की इनाम रखी गई है जिसमें 16टिम भाग ली है व आज के शुभारंभ मैच को अतिथि हस्तीमल सांखला,गौकरण सिन्हा,संतोष गुप्ता, नेमसिंह देवांगन द्वारा उद्घाटन किया गया, आयोजन के मुख्य अतिथि हस्तीमल सांखला ने कहा की छोटे से नगर इतनी बड़ी आयोजन ग्रामीण प्रतिभावों का खेल जो मिसाल है व आज इस मैच में महादेव इलेवन व दर्शन इलेवन के बीच खेला गया जिसमें महादेव इलेवन ने 12ओवर में 117रन का लक्ष्य रखा जिसमें दर्शन इलेवन की टीम 12ओवर में 7विकेट पर 74रन ही बना पाई व महादेव इलेवन 44रन से यह मैच जीता, स्वर्गीय लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में शनिवार को भव्य ऐतिहासिक फायनल मैच होगा जिसमें गीत संगीत व आर्केस्ट्रा व आतिशबाजी को लेकर आयोजन समिति नया रुप देने में लगे फायनल मैच हस्तीमल सांखला के आतिथ्य में होगा*
0 Comments