Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Balod: शव फ्रीजर से शवों के संरक्षण में होगी आसानी

लोकेशन डॉडी लोहारा 

जिला बालोद 


शव फ्रीजर से शवों के संरक्षण में होगी आसानी 

पार्षद माया जयेश ठाकुर द्वारा 02 नग शव फ्रीजर प्रदान करने से क्षेत्र के लोगो को निशुल्क सुविधा मिलेगी।


डौंडी लोहारा-- नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 06 की पार्षद माया जयेश ठाकुर द्वारा पार्षद निधि से   स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी लोहारा में 02 नग शव संरक्षण बॉक्स ( शव फ्रीजर) देने से अब किसी भी शव को संरक्षित कर रखने में परेशानी नही होगी। उल्लेखनीय है कि स्थानीय सामुदायिक केंद्र में शव फ्रीजर की सुविधा नहीं रही है जिसके कारण अस्पताल में मृत शरीर को सुरक्षित रखने में असुविधा होती रही  है जिससे अस्पताल में आए मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है ।


बीएमओ डॉ. व्ही. के .चोरका ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 02 नग शव फ्रीजर प्रदान करने पर पार्षद माया जयेश ठाकुर सहित सभी वरिष्ठ नेताओं एवम  जनप्रतिनिधियों के प्रति अस्पताल प्रबंधन के तरफ से आभार व्यक्त करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से इसी तरह अस्पताल प्रबंधन को सहयोग प्रदान करने की अपील किया।


इस अवसर पर नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा ने कहा कि पार्षद माया जयेश ठाकुर ने अपने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पार्षद निधि से 02 नग शव फ्रीजर अस्पताल प्रबंधन को प्रदान किया है जो सराहनीय कार्य है।इसी तरफ सभी जनप्रतिनिधियों को अपने अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए।


इस अवसर पर पार्षद  माया जयेश ठाकुर ने कहा कि जब भी किसी परिवार में कोई स्वर्गवास होता था और परिजनों के इंतजार में शव को संरक्षित करने के लिए दूसरे शहरों से शव फ्रीजर मंगाना पड़ता था जो एक तकलीफ दायक कार्य होता था विशेषकर गरीब परिवारों में इस तरह की स्थिति आने पर भारी परेशानी तथा आर्थिक परेशानी भी देखने मे आती रही है।इसी परिस्थियों को देखकर मेरे द्वारा सामाजिक दायित्वों के तहत एक छोटा सा प्रयास कर 02 नग शव फ्रीजर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रदान किया गया है । अब नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के किसी भी घर मे शव को संरक्षित रखने के लिए राशि खर्च करने की आवश्यकता नही होगी। सभी परिवारों को निशुल्क रूप में शव फ्रीजर स्थानीय अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रदान किया जाएगा।


स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित सादे  कार्यक्रम में पार्षद माया जयेश ठाकुर द्वारा   02 नग शव फ्रीजर को बीएमओ व्ही. के.चोरका को सौंपा गया




इस  अवसर पर नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा, जिला मंत्री भाजपा जयेश ठाकुर ,भाजपा नेता कुँवर लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम, एकलव्य महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जसराज शर्मा, भाजपा नेता  निखिल शर्मा, पार्षद  सुभद्रा टांडेकर , पार्षद रहिमत कोसमा, पार्षद दशोदा भुवार्य, पार्षद सोहद्रा देवांगन , भाजपा नेत्री आरती संचेती सहित अस्पताल प्रबंधन के बी.एम.ओ.

डॉ. वी. के. चोरका , डॉ. राहुल देवांगन (मेडिकल ऑफिसर), मुकेश राणा (फार्मसिस्ट), 

लक्ष्मी निषाद , मीरा गोयल (स्टाफ नर्स),

दिलीप उइके, खेमराज साहू (लैब टेक.),

सुरेंद्र, रोशनी ठाकुर , लोकेश कुमार (कंप्यूटर ऑपरेटर), सुभोतिन (सफाई कर्मी),शिशुपाल देहारी (स्वीपर) , किशोर कुमार तथा  संदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments