Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Devbhog: बाबा घासीदास के शोभायात्रा का हिंदू संगठन ने स्वागत कर दिया मनखे मनखे एक समान का संदेश*

*बाबा घासीदास के शोभायात्रा का हिंदू संगठन ने स्वागत कर दिया मनखे मनखे एक समान का संदेश*


*जय सतनाम से गुंजा नगर सैकड़ों सामाजिक लोग हुये शोभायात्रा में शामिल 



 देवभोग--सतनामी समाज ने आज अपने आराध्य बाबा गुरु घासी दास जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाया।सामुदायिक भवन में स्थापित भीमराव अंबेडकर चौक में जैत खाम बना कर पूरे विधि विधान से पारम्परिक पालो चढ़ा कर बाबा की पूजा अर्चना किया।फिर यहां से सामाजिक लोगो ने कतार बद्ध होकर शोभा यात्रा निकाला जो देर शाम तक नगर भ्रमण करते रहा।

शोभा यात्रा में जय सतनाम के नारे लगाए गए,पंथी नृत्य एवं अन्य करतबों के साथ निकली शोभा यात्रा आकर्षक का केंद्र बना रहा।समाज प्रमुख प्रेम लाल आडिल, टंकधर आडिल श्वेत पताका लेकर आगे आगे चल रहे थे।पीछे 10 गांव से पहुंचे 300 से ज्यादा की संख्या में सामाजिक लोग चल रहे थे।


*सामाजिक एकरूपता का दिया संदेश*


 गुरू घासीदास की शोभा यात्रा जैसे ही बस स्टेंड का पास पहुंची यहां पर विश्व हिंदी परिषद के पदाधिकारियों ने यात्रा का स्वागत किया।संगठन के युवाओं ने पताका लेकर चल रहे समाज प्रमुख का माला पहना कर अभिवादन किया।फिर यात्रा में शामिल लोगों पर फूल बरसाए।सभी को मिष्ठान के रूप में बिस्किट चॉकलेट भी भेंट कर पानी भी पिलाया।विहिप ने बाबा के बताए मनखे मनखे एक समान के सन्देश को साबित करने सामाजिक समरसता का परिचय दिया।

Post a Comment

0 Comments