Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Gariyaband: 70 वर्ष के बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड*

*70 वर्ष के बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड* 


*आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू



 गरियाबंद --बीते 29 अक्टूबर को केन्द्र सरकार ने देश के 70 वर्ष  या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग के लिये आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आर और गया योजना शुरू कर दी है।इस योजना का लाभ पाने बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिलेगा जिसमें इस उम्र के बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी क ई लाभ मिलेंगे,यह देश के सभी राज्यों में लागू हो गये हैऔर राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिक को इसका लाभ मिलेगा। केन्द्र सरकार के इस योजना का लाभ दिलाने 

22नवम्बर को  गरियाबंद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में सभी खण्डों में पालन करने के निर्देश जारी किये है।


*योजना में बुजुर्गों को  लाभ पाने करना होगा ई के व्हाई सी और मिलेगा ये लाभ*


आयुष्मान वय वंदना कार्ड पाने सभी बुजुर्गों को जिनका आयु 70 साल या अधिक है उन्हें ई के व्हाई सी करना अनिवार्य होगा वहीं उम्र का सत्यापन आधार कार्ड के आधार पर होगा।वहीं अन्य निजी बीमा योजना या ईसीक के तहत पंजीकृत हितग्राही भी इस योजना के लाभ का हिस्सा होंगे तथा इस योजना में बुजुर्गों को संयुक्त रूप से 5 लाख का अतिरिक्त टाप-आप का लाभ मिलेगा मतलब किसी बीमा में परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा पूर्ण लाभ लेने के बाद भी बुजुर्गों को 5 लाख का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। यह कार्ड सभी सामाजिक व आर्थिक स्थिति वाले बुजुर्गों का बनाया जायेगा।


*सभी केन्द्रों में बनेगा आयुष्मान वय वंदन कार्ड*


गरियाबंद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुये कहा है 70 साल या उससे  अधिक के बुजुर्गों के आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड जिला चिकित्सालय, सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क बनाया जायेगा वहीं इसके व्यापक प्रचार प्रसार के‌ निर्देश भी जारी किये है।

Post a Comment

0 Comments