Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Jashpur: कोनपारा धान खरीदी केंद्र मे हुआ सपत समारोह का अयोजन ,

कोनपारा धान खरीदी केंद्र मे हुआ सपत समारोह का अयोजन ,


By Nitish kumar


गुरुवार को सेवा सहकारी समिति कोनपारा  में मनोनीत अध्यक्ष भुनेश्वर साय पैंकरा को खरीदी केन्द्र कोनपारा में किसान बंधु उपस्थित हो कर, नव निर्वाचित अध्यक्ष को जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक श्री तेजेश्वरी सिंह द्वारा  शपथ दिलाया गया,जहां इस शपथ समारोह में फंड प्रभारी शिशुपाल यादव,

सहकारी समिति प्रबंधक जयप्रकाश साहु,श्री हरिशंकर यादव जी पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य , श्री हरिनन्दन चौहान ,बदरी आपट, रमाशंकर पटेल, ललीत यादव, मोतीलाल साव, अविनाश अवस्थी, सहदेव राम , एवं धान खरीद केन्द्र के सभी कर्मचारी मौजूद  रहे,

Post a Comment

0 Comments