रविदास समाज, राजनांदगांव में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया
रिपोर्टर मंदीप सिंह
जिला के. सी. जी.
जिला रविदास अहिरवार समाज राजनंदगांव के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 01. 12.2024 रविवार को रविदास नगर ,डोंगरगढ़ में रखा गया था। मुख्य अतिथि माननीय श्री संतोष जी पांडे, सांसद लोकसभा राजनंदगांव तथा विशिष्ट अतिथि माननीय श्री विनोद खांडेकर जी पूर्व विधायक डोंगरगढ़ विधानसभा, माननीय श्री सुदेश मेश्राम जी नगर पालिकाअध्यक्ष डोंगरगढ़,श्री धर्मेंद्र चौरे जी कार्यकारी अध्यक्ष सर्व रविदास समाज, श्री बालाराम कोलते, श्री प्रकाश चौधरी, श्री मंजू टांडेकर, श्री के एल चौधरी, श्री सतीश टांडेकर अध्यक्ष रविदास समाज जिला खैरागढ़ ,श्री सौखी अहिरवार ,श्री कुमार खरे, श्री जयपाल गातरे,श्री चंद्रकांत बेदानी , कैलाश कन्नौजे, श्री विजय चौरे,श्री होरीलाल अहिरवार एवं सैकड़ो सामाजिक पदाधिकारी गण तथा सामाजिक बंधु गण महिला पुरुष विभिन्न जिला क्षेत्र जैसे रायपुर बिलासपुर दुर्ग भिलाई चौकी मोहल्ला खैरागढ़ गंडई कवर्धा बेमेतरा राजनांदगांव डोंगरगढ़ डोंगरगांव क्षेत्र से पधारे गणमान्य लोगों के गरिमामय उपस्थिति में माननीय श्री संतोष पांडे जी सांसद लोकसभा राजनांदगांव द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया। विशाल जन समूह के सानिध्य में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष श्री राम सिंह खरे, संरक्षक श्री केदार राम कोरे, कार्यकारी अध्यक्ष श्री देवारू राम मालेकर, उपाध्यक्ष - श्री शत्रुघ्न बाघसवार, श्री रामदीन जगने, श्री अशोक मालेकर, श्री नंदकुमार मालेकर, सचिव श्री श्याम सुंदर हठीले ,सह- सचिव - श्री चंद्रशेखर मालेकर ,कोषाध्यक्ष श्री मोहनलाल बघेल ,जिला प्रवक्ता श्री रतिराम कन्नौजे,संगठन सचिव श्री हिठोवा चौहान, प्रचार प्रसार सचिव - श्री लव मालेकर, मीडिया प्रभारी -श्री पल्लव कोरे, श्री रविन्द्र टांडेकर, कार्य योजना प्रमुख - श्री विजय कुमार मालेकर, मुख्य सलाहकार - श्री हेमनाथ जगत, श्री नीलेश गात्रे एवं कार्यकारणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
अध्यक्ष श्री रामसिंह खरे द्वारा समाज को संबोधन करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे समाज प्रमुख के रूप में समाज की जवाबदारी दियें उसे मैं 100 प्रतिशत तन मन धन से समाज विकास में कार्य करूंगा और आप सभी के साथ एवं सहयोग से समाज की दशा सुधारने कार्य करेंगें। अध्यक्ष महोदय जी द्वारा माननीय मुख्य अतिथि महोदय जी को डोंगरगढ़ समाज की स्थिति से अवगत कराते हुए समाज के लिए सामाजिक भवन की मांग किया गया जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए मुख्य अतिथि महोदय जी भवन निर्माण हेतु अनुदान राशि रु.700000/- की घोषणा किया गया और समाज को आश्वासन भी दिया गया कि भवन निर्माण की जिम्मेदारी मेरी है। समाज द्वारा सम्सम्मान पूर्वक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।
0 Comments