*वैश्य समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न*
गरियाबंद --छत्तीसगढ़ अग्रहरि वैश्य गुप्ता समाज एवं रायपुर अग्रहरि वैश्य गुप्ता समाज के संयुक्त तत्वधान मे आयोजित अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले विवाह योग्य युवक - युवती परिचय सम्मेलन मे निमंत्रण देने रायपुर अग्रहरि गुप्ता समाज के अध्यक्ष श्री राधेश्याम जी गुप्ता एडव्होकेट एवं श्री सौरभ गुप्ता जी सचिव सुजीत गुप्ता जी दुर्ग प्रदेश अध्यक्ष पहुचे गरियाबंद अग्रहरि गुप्ता समाज से मिलने अग्रहरि गुप्ता समाज द्वारा स्वागत वंदन किया गया तथा होने वाले 05 जनवरी 2025 को योग्य युवक - युवती परिचय सम्मेलन मे आने के लिए रायपुर समाज अध्यक्ष श्री राधेश्याम गुप्ता जी द्वारा सभी को निमंत्रण देकर उदबोधन किया गया आज के इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित गरियाबंद अग्रहरि गुप्ता समाज से गरियाबंद अध्यक्ष सेवाराम , गुप्ता श्री श्यामा गुप्ता , जिलाध्यक्ष श्री कृष्णा गुप्ता जिलासचिव श्री मनोज गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ,उत्तम गुप्ता ,विनय गुप्ता मोहन गुप्ता फत्ते गुप्ता मनीष गुप्ता उपस्थित हुवे समापन की कड़ी मे उपस्थित सभी जनो को गरियाबंद अध्यक्ष श्री सेवाराम गुप्ता, द्वारा रायपुर समाज का आभार ब्यक्त किया गया।
0 Comments