लोकेशन बालोद
संजय कुमार
हरा भरा,स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा लगातार 95 वें सप्ताह स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य प्रदेश उपाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर सेक्टर 09, हनुमान मंदिर,भिलाई नगर में साफ सफाई कर प्लास्टिक बॉटल, पानी पाऊच, दोना, प्लास्टिक चम्मच,झिल्ली आदि अवांछित कचरे को इकट्ठा कर डस्टबिन में डाला गया।प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने कहा कि यदि हर कोई स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होकर जिम्मेदारी से कार्य करें तो वो दिन दूर नहीं अपना देश हरा भरा, स्वच्छ रहेगा।इसी कड़ी में हनुमान मंदिर के पंडित सूर्यकांत तिवारी ने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि कचरा इधर उधर न फेंककर यहां डस्टबिन रखा हुआ है उसमें कचरा डालें। जैसे हम अपने शरीर को स्वच्छ रखते हैं वैसे ही मंदिर परिसर, सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखें, जिससे हम बीमारी के शिकार नहीं होंगे।
इस पुनीत कार्य में भिलाई नगर से प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल,सरोज टहनगुरिया, निकिता शिंगणे,जयेश शिंगणे, भानु शंकर बेलचंदन,मधु कुमार देशमुख,भानु सिंह साहू,भागीरथी सिन्हा,दाऊ लाल बघेल,सुधीर गढ़ेवाल, शिव कुमार शुक्ला, कुंवर सिंह देशमुख, पंडित सूर्यकांत तिवारी,दाऊ लाल बघेल, भागीरथी सिन्हा, सुरेंद्र साहू, मुक्ता नंद वर्मा शामिल हुए।
0 Comments