Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: अंधे कत्ल के गुत्थी को राजनांदगांव पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर सुलझाया।*

जिला राजनांदगांव

*अंधे कत्ल के गुत्थी को राजनांदगांव पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर सुलझाया।*

* पानी भरने का विवाद बना हत्या का कारण।*

* क्रुरता पुर्वक पत्थर से मार कर की गई थी हत्या।*

* आरोपिया ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर अपना जुर्म कबूल किया।*

* आरोपिया के कब्जे से खून आलूदा कपड़ा किया गया बरामद।*

* महिला आरोपिया भुनेश्वरी विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।*

* राजनांदगांव सायबर सेल एवं थाना डोंगरगांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।*

*मृतिका - श्रीमति रूखमणी बाई साहू पति भगवानदास साहू, उम्र- 70 साल, पता- नया बस स्टैण्ड के पास, काम्प्लेक्स के पीछे डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव ,छ0ग0*


*आरोपिया- भुनेश्वरी विश्वकर्मा पति दिनेश विश्वकर्मा, उम्र- 40 साल, पता- इंदिरा आवास डोंगरगांव , थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव ,छ0ग0*


दिनांक 30.11.2024 को प्रार्थी थाना हाजिर आकर अपनी मां श्रीमति रूखमणी बाई साहू की किसी अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या करने की सूचना देने पर थाना डोंगरगांव में मर्ग कायम करने पश्चात अपराध क्रमांक 281/2024 धारा 103 (1) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया। उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों, एफ.एस.एल. टीम, डॉग स्कॉड एवं सायबर सेल को दिया गया। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक राजनादगांव  मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. डोंगरगांव  दिलीप सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु आसपास के सी.सी.टी.व्ही कैमरा खंघाला गया साथ ही मुखबीरों को सक्रिय कर पतासाजी की गई। विवेचना के दौरान सी.सी.टी.व्ही. के आधार पर पता चला कि उस दौरान आरोपिया भुनेश्वरी विश्वकर्मा और मृतिका श्रीमति रूखमणी बाई साहू दोनों बस स्टेण्ड के सौचालय के पास नल में पानी भरने आये थे। संदेह के आधार पर भुनेश्वरी विश्वकर्मा पति दिनेश विश्वकर्मा, उम्र-40 साल, पता-इंदिरा आवास डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव को मनोविज्ञानिक रूप से गहन पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताई कि वे दोनो प्रतिदिन वहां पानी भरने आते थे इस दौरान पानी भरने के संबंध में अक्सर दोनों में विवाद होती रहती थी। जिससे आरोपिया अपने आप को मानसिंक रूप से प्रताड़ित होना महसूस करती थी, इसी बात को लेकर आरोपिया भुनेश्वरी विश्वकर्मा के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने के नियत से दिनांक 30.11.2024 को रात्रि करीबन 03ः30 बजे मृतिका रूखमणी बाई के नल के पास आने से पहले ही पहूंच कर अपने हाथ मे पत्थर रख कर वार करने के लिये छुपकर खड़ी थी, रूखमणी बाई लगभग 04.00 बजे अपने चारो पानी के डिब्बा को लेकर नल के पास आयी तब मौका देख कर आरोपिया भुनेश्वरी विश्वकर्मा अपने हाथ मे रखे पत्थर से रूखमणी बाई के सिर मे वार कर चोट पहुंचायी तब वह भागने लगी लेकिन भुनेश्वरी विश्वकर्मा पुनः उसे पकड़कर खींच कर नल के पीछे काम्प्लेक्स के पास घसीटकर ले गयी एवं पास मे रखे पत्थर से सिर मे बार-बार वार किया एवं पुनः कॉम्लेक्स के पीछे प्रसाधन के पास संकरा जगह मे ले जाकर क्रुरता पुर्वक हत्या कर दिया एवं पत्थर को वहीं पर फेंक दिया, घटना मे प्रयुक्त पत्थर को जप्त किया गया है, आरोपीया के द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आज दिनांक 02.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया जा रहा है। 

  उक्त सफल कार्यवाही मे थाना डोंगरगांव पुलिस स्टाफ के निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह, सउनि देव सिंह रावटे, प्र.आर. भूपेन्द्र कौचे, आरक्षक गौरव सेण्डे, चन्द्रपाल, म.आर. अभिलाशा सिंह तथा सायबर सेल से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्र.आर. बसंत राव, आरक्षक अवध किशोर साहू, मनीष वर्मा, अविनाश झा, हरीष ठाकुर, जीवन ठाकुर का विशेष सराहनीय योगदान रहा है।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे