* थाना - पुलिस चौकी तुमडीबोड जिला - राजनांदगांव
* नाबालिक पीड़िता को भगा ले जाकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी तुमडीबोड ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर भेजा जेल।
* आरोपी अजय कंवर पिता परदेशी कंवर उम्र 22 वर्ष पता - पुराना करेला, पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
* दिनांक 19.11.2024 को प्रार्थी
पुलिस चौकी तुमडीबोड आकर अपने नाबालिक नातिन को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट करने पर पुलिस चौकी तुमडीबोड में अपराध क्र. 518/24 धारा 137(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
* पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग सर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा सर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव पुष्पेन्द्र नायक सर के दिशा निर्देशन पर पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 29/11/2024 को पीडिता को हैदराबाद के पंचवटी कॉलोनी मनी कोण्डा तेंलगाना से आरोपी अजय कंवर पिता परदेशी कंवर उम्र 22 वर्ष पता - पुराना करेला, पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.) के कब्जे से बरामद कर प्रकरण में धारा-64(ड),65(1)बी.एन.एस. 4, 6 पाक्सो एक्ट जोडकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को आज दिनांक 30.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
* उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी.कैलाश चंद्र मरई, सउनि अनिल यादव, आर. 1273 लोकेश साहू, आर. 74 दुर्गा प्रसाद, म.आर. 1128 अर्पणा एक्का का कार्य सराहनीय रहा।
* छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
* अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments