धान का उठाव समय पर न कर पाना भाजपा सरकार की नाकामयाबी : कुशल सिंह राजपूत
पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सहकारी समितियों द्वारा की जा रही है। लेकिन धान का उठाव नहीं हो पा रहा है, जिससे भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है । किसान और समिति प्रबंधक पुराने भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल को याद कर रहे है । आम जनता त्रस्त है सरकार मस्त है । आगामी नगरीय निकाय चुनाव और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। राइस मिलर्स की मांग जायज है , उनकी मांग जल्द से जल्द पूरा करके मिलिंग पे सरकार को ध्यान देना चाहिए।समाजसेवी कुशल सिंह राजपूत ने तुमडीबोड,अर्जुनी, दीवान भेड़ी, कोहका, रेंगाकठेरा, मुड़पार , भानपुरी, कोलिहापुरी,आमगांव धान सोसाइटियों का दौरा किया एवं निरीक्षण में पाया कि धान का स्टॉक बफर लिमिट से बहुत ज्यादा होने पे ड्रेनेज में लगने वाली लागत बढ़ गई है । और धान के उठाव नहीं होने से कई सोसाइटियों में धान की चोरी भी हो रही है ।सरकार सूखत, घटती और चोरी को नहीं मानती जिससे प्रबंधक आत्महत्या जैसा कदम उठाते है । अतः कुशल सिंह राजपूत ने कहा कि जल्द से जल्द धान का उठाव नहीं करने पर सरकार का पोल खोल अभियान चलाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments