लोकेशन गुरुर
जिला बालोद
संजय कुमार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरूर में छात्र सम्मान समारोह आयोजित
विद्यार्थियों को किया गया सम्मान, युवाओं की भूमिका पर प्रेरणादायी उद्बोधन
गुरूर, 9 जुलाई 2025 —
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जिला बालोद इकाई द्वारा गुरूर में 9 जुलाई के उपलक्ष्य में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरूर ब्लॉक के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शैक्षणिक उपलब्धियों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सम्मान स्वरूप विद्यार्थियों को शील्ड, प्रमाण पत्र तथा महानायक की जीवनी पर आधारित प्रेरणादायक पुस्तिका भेंट की गई। साथ ही, विद्यार्थियों के मार्गदर्शक गुरुजनों का भी मंच पर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्वजीत कृदंत जी, समाजसेवी की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य वक्ता के रूप में श्री डेमन तरार जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय विभाग कार्यवाह ने विद्यार्थियों को ‘पांच परिवर्तन’, ‘समाज में युवाओं की भूमिका’, ‘संस्कृति व परंपरा’, तथा ‘जनजातीय गौरव गाथा’ जैसे विषयों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया, जो उपस्थित छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत प्रेरक सिद्ध हुआ।
इसके अतिरिक्त गायत्री परिवार व संघ परिवार से भी अनेक सामाजिक प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। अंत में, सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार वितरित किया गया। लगभग 500 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणाप्रद रहा, जिसमें स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
0 Comments