*जिला राजनांदगांव*
*नव वर्ष को लेकर होटल एवं रिसार्ट संचालाकों का लिया गया बैठक*
*नव वर्ष 2025 के पहले पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर एडीएम श्रीमती इंदिरा सिंग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा द्वारा होटल एवं रिसॉर्ट संचालकों ली गई बैठक।*
*होटल/रिसोर्ट संचालकों को नव वर्ष पर कार्यक्रमों को लेकर दिए गए कड़े निर्देश।*
*31 दिसंबर की रात 12ः30 से 01ः00 बजे के बीच कार्यक्रम बंद करने हेतु दिया गया निर्देश।*
*बिना अनुमति के शराब नही पिलाएंगे ।*
*होटल/रिसॉर्ट में जितनी संख्या सिमित है उतना ही संख्या बुलाया जाये अत्यधिक भीड़ न करें।*
*हुडदंग करने वालों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही।*
*बैठक में मनगटा के होटल/रिसार्ट संचालक सहित जिले के विभिन्न होटल/रिसार्ट के संचालक हुये शामिल।*
*हॉटल/रिसार्ट में लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरा को दुरूस्त कर लेवें और सभी अपने होटल/रिसॉर्ट में सी.सी.टी.व्ही कैमरा आवश्यक रूप से लगावें जिससे अपराधियों में पहचान उजागर हो सके।* आज दिनांक 28.12.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर होटल/रिसार्ट संचालकों का बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी नव वर्ष 2025 के पहले 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्च की गई। 31 दिसंबर की रात 12ः30 से 01ः00 बजे के बीच कार्यक्रम बंद करने हेतु दिया गया निर्देश। बिना अनुमति के शराब नही पिलाएंगे । यदि पिलाता है तो आबकारी विभाग से अनुमति या लायसेंस लिया जाये। हुडदंग करने पर कार्यवाही की जायेगी। जो भी गेस्ट आयेंगे उसका रिकार्ड रखने के लिये कहा गया। होटल/रिसॉर्ट में जितनी संख्या सिमित है उतना ही संख्या बुलाया जाये अत्यधिक भीड़ न करे। कार्यक्रम कराने के पूर्व स्थानी शासन से विधिपूर्वक अनुमति लेकर कार्यक्रम करें। होटल/रिसॉर्ट में लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरा को दुरूस्त कर लेवें और जहा सी.सी.टी.व्ही कैमरा नही लगा है वहा आवश्यक रूप से लगावें जिससे अपराधियों में पहचान उजागर होने का भय हो और घटना पश्चात पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में सहायता मिले। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार के उल्लघंन होने पर अपने-अपने थाना/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देवें।
बैठक में एडीएम श्रीमती इंदिरा सिंग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, प्रशिक्षु आईपीएस ईशु अग्रवाल, एसडीएम खेमराज वर्मा, न्यायब तहसीलदार राकेश कुमार नागवंशी एवं जिले के होटल/रिसॉर्ट संचालक उपस्थिति थे।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments