Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Rajnandgaon: ऑपरेशन ‘‘मुस्कान’’ के तहत गुम नाबालिक बालिका दस्तयाब*

दिनांक- 04.12.2024

*पुलिस चौकी मोहारा* 

*ऑपरेशन ‘‘मुस्कान’’ के तहत गुम नाबालिक बालिका दस्तयाब* 

*अपहृता को बालाघाट मध्यप्रदेश से किया गया बरामद* 



            पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा, एसडीओपी  डोंगरगढ़  आशीष कुंजाम एवं ऑपरेशन *‘‘मुस्कान’’* प्रभारी  दिलीप सिसोदिया एसडीओपी डोंगरगांव द्वारा ऑपरेशन *‘‘मुस्कान’’* के तहत  गुम बालक/बालिकाओं का पता-तलाश कर शीघ्र ही बरामद कर दस्तयाब करने हेतु आदेश जारी किया गया है, जिसके पालन में थाना प्रभारी डोंगरढ़ जितेन्द्र वर्मा एवं ओपी मोहरा चौकी प्रभारी निरीक्षक ढाल सिंह साहू द्वारा ओपी मोहारा थाना डोंगरगढ़ के  अप0 क्रमांक- 643/2024 धारा-137(2) बीएनएस के अपहृता जो बिना बताये कहीं चली गई थी जिसकी कायमी दिनांक से लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश दौरान अपहृता को दिनांक- 04.12.2024  को पीपरटोला थाना बिरसा जिला बालाघाट (मप्र) से बरामद किया गया है। बरामद करने पर अपहृता के परिजन द्वारा खुशी जाहिर करते हुये राजनांदगांव पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।  

   उक्त कार्यवाही में *थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, चौकी प्रभारी मोहारा निरीक्षक ढाल सिंह साहू,  प्र0आर0- काशी राम साहू, आरक्षक- ऋषिदास मानिकपुरी, आनन्द देवाले, मनी ठाकुर* का विशेष योगदान रहा है।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments