Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Rajnandgaon: थाना घुमका क्षेत्र में दुकानों का ताला तोडने वाला चोर पकडा गया ।

थाना घुमका दिनांक 04-12-2024


थाना घुमका क्षेत्र में दुकानों का ताला तोडने वाला चोर पकडा गया ।  

चोर ने  दुकान का ताला तोडकर नकदी एवं मोबइल फोन चोरी करना

एकआरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, आरोपी द्वारा अकेले दिया घटना को अंजाम ।

नाम आरोपी – 1- घनश्याम जोशी पिता चुरावन जोशी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भटगांव



                          थाना घुमका जिला राजनांदगांव मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी  दिनांक 11-11-2024 के सुबह करीबन 05.00 बजे प्रार्थी की पत्नी हिरा बाई पटेल सफा सफाई करने गई तो देखी कि उसके दुकान के शटर का ताला टुटा हुआ था व शटर थोडा उपर उठा हुआ था। तो प्रार्थी की पत्नी घर जाकर मुझे घटना के संबंध में जानकारी दी तब हम घर वाले  दुकान का शटर उठाकर अंदर जाकर देखे तो उसके दुकान के गल्ला से 21,000 रूपये नगदी  व गल्ला के नीचे एक अन्य दराज जिसमें मेरा पुराना इस्तेमाली विवो कंपनी का इंड्रायड मोबाईल जिसका मॉडल टप्टव् ल् 18म कीमती करीबन 9,000 रूपये है जिसका प्डम्प् छव. 1- 867725071674851 2- 867725071674844 जिसमें 7722896422 नंबर का सिम लगा हुआ था । दुकान के अंदर बोरी में रखे सिगरेट, गुटखा, पाउच व अन्य समान जिसका कीमती करीबन 14,660 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि प्रार्थी के आवेदन पत्र पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना अधिकारी द्वारा लगाए मुखबीर से  सूचना मिला कि भटगांव का घनष्याम कुमार जोशी अपने पास एक नया मोबाईल रखा है जिसे चोरी करने का संदेह होना बताने पर घनष्याम को हिरासत में लेकर गवाह नरायण पटेल, दयालू पटेल के समक्ष पुछताछ कर मेमोरण्म लेने पर दिनांक 10.11.2024 के रात्रि रोहत पटेल के दुकान का ताला तोडकर मोबाईल, नगदी रकम एवं अन्य समान चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी के समान को अपने घर में छिपाकर रखना बताये जिसे घनश्याम द्वारा पेश करने पर गवाहों के समक्ष 3,000 रूपये एक विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 9,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त राड को पेश करने पर दिनांक 04.12.2024 को 11.30 बजे जप्त किया गया। घनश्याम का कृत्य अपराध सदर धारा का पाये जाने से डाक्टरी मुलाहिजा कराने के बाद दिनांक 04.12.2024 के 13.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।  

 पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के दिशा निर्देशन में थाना घुमका में टीम गठित कर अज्ञात चोर की पतासाजी प्रारंभ की गई । 

दौरान पतासाजी के मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम भटगांव जिसकी तस्दीक हेतु उक्त संदेहीयों को पुछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में अपराध जुर्म करना स्वीकार किया गया । आरोपीयों के द्वारा घर में छुपाकर कर रखे एक नग एन्ड्रायड फोन व नगदी 3,000 रूपये को जप्त किया गया । 

        उक्त कार्यवाही में थाना घुमका से थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार, उप निरी0 खेदूराम उइके, ASI कोदूराम नागवंशी, आर0 गौतम सिंह, अशोक यादव  की भूमिका सराहनीय रही ।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments