लोकेशन प्रयागराज
संजय कुमार
स्वच्छ धरा समिति पहुंची प्रयागराग
स्वक्छता अभियान चलाकर की साफ सफाई
आम जनता को किया स्वक्छता के प्रति जागरूक
हरा भरा,स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा लगातार 693वें दिन स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत संरक्षक बिरेन्द्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर डॉक्टर हामेश्वर देशमुख, डॉ शिव कुमार साहू ने टीम के साथ प्रयागराज कुंभ में साफ सफाई कर प्लास्टिक बॉटल, पानी पाऊच,झिल्ली आदि अवांछित कचरे को इकट्ठा कर डस्टबिन में डाला। डॉक्टर हामेश्वर देशमुख ने सभी प्रयागराज कुंभ में आए दर्शनार्थियों से करबद्ध निवेदन किया कि कचरा इधर उधर न फेंकें, निर्धारित स्थान पर कचरे को इकट्ठा करें।इसी कड़ी में डॉ शिव कुमार साहू ने कहा वैसे शासन द्वारा जगह जगह डस्टबिन रखे हैं, वहां कचरा वहीं डंप करें। जिससे वातावरण भी साफ सुथरा रहेगा।
0 Comments